विज्ञापन

ऑर्गेंजा, चंदेरी या लिनन... गर्मियों में कौन-सी साड़ी रहने वाली है आपके लिए बेस्‍ट

Saree for summer: मलमल से लेकर ऑर्गेंजा तक, आइए आपको बताते हैं गर्मियों में पहने जाने वालीं स्‍टाइलिश, हवादार और परफेक्‍ट लुक देने वाली साड़ियों के बारे में.

ऑर्गेंजा, चंदेरी या लिनन... गर्मियों में कौन-सी साड़ी रहने वाली है आपके लिए बेस्‍ट
Flipkart पर मौजूद ये साड़ी कलेक्‍शन है आपके लिए शानदार

भारतीय शादियां अपने साथ बहुत सारी मस्‍ती-मजा, नाच-गाना, टेस्‍टी पकवान लेकर आती हैं. लेकिन ये धमाल तब सजा बन जाता है, जब आप गलत आउटफिट चुन लेते हैं. ढेरों रिवाजों, मजेदार कार्यक्रमों और धूमधाम के बीच हम चाहते हैं कि हम पसीने को खुद से दूर रख पाएं. मेहंदी के फंक्‍शन से लेकर मंडप तक, अगर आपका आउटफिट सेलेक्‍शन सही नहीं है, तो शादी आपके लिए सजा बन जाएगी. वह हैवी कांचीवरम साड़ी, जिसे आपने अपनी कज़िन की विंटर वेडिंग में पहना था, उसे जून की शादी में यकीनन पहना नही जा सकता. ऐसे में हम आपके लिए टॉप 7 साड़ी लेकर आएं हैं, जिसमें ऐसी साड़ियां शामिल की गई हैं जो सिर्फ शादी के लिए ही नहीं, बल्कि गर्मियों के लिए भी परफेक्ट कही जा सकती हैं. Flipkart पर मौजूद ये साड़ी कलेक्‍शन है आपके लिए शानदार.

ऑफिस मीटिंग हो या नाइट पार्टी Flipkart की ये ड्रेसेज हर इवेंट में आती हैं काम, चौंका रहे हैं इनके दाम

Flipkart पर मौजूद ये साड़ी कलेक्‍शन है आपके लिए शानदार.

Flipkart पर मौजूद ये साड़ी कलेक्‍शन है आपके लिए शानदार. Photo Credit: Unsplash

1. Mulmul और Muslin saree

अगर कंफर्ट और एलिगेंस स्‍टफ की बात की जाए, तो ये होगा मलमल. ये काफी लाइट और हवादार स्‍टफ मान जाता है. पिछले साल जयपुर में एक दोस्त की शादी में मैंने ब्लॉक-प्रिंटेड मलमल की साड़ी पहनी थी, जिसपर मैंने सिल्वर ज्वेलरी पहनी और बालों का मैसी बन बनाया, और मैं बेहद कूल महसूस कर रही थी, जबकि बाकी लोग पसीना पोंछते नजर आ थे.

अगर इसकी खासियत की बात करें तो इसे पेस्टल शेड्स या मज़ेदार प्रिंट्स इसे काफी फेमस बनाते हैं. आउटडोर गार्डन वेडिंग में जाना हो हो या छत पर ब्रंच में शामिल होना हो, यह स्‍टफ काफी आराम देता है.
 

2. Chanderi saree

चंदेरी को एवरग्रीन कहना गलत नहीं होगा. अगर आप सिल्क की शाइन पसंद करते हैं तो चंदेरी साड़ी आपके लिए ही बनी है, मजेदार बात ये है कि ये जरा भी हैवी नहीं होतीं.पिछले साल मई में मैंने गोटा-पट्टी की पीच कलर की चंदेरी साड़ी पहनी थी, जिसे काफी पसंद किया गया था.

चंदेरी फेस्टिव और रिफाइंड लुक के बीच का कॉम्‍बो कहना गलत नहीं होगा. इसके साथ ट्रेडिशनल ज्वेलरी पहने. इसे मेहंदी से लेकर रिसेप्शन तक में आराम से पहना जा सकता है.

Also Read: Beat The Heat: Know 9 Top Essentials For Summer Capsule Wardrobe For Men

3. Linen saree

जब भी कैजुअल स्‍टफ की बात आती है, तो लिनन काफी पसंद किया जाता है. इन साड़ियां को बहुत कैज़ुअल समझा जाता है, लेकिन नए डिजाइनर्स ने लोगों की सोच को बदल दिया है. लिनन की सबसे बड़ी खासियत यह होती है, किस इसमें हवा आराम से पास हो जाती है. गर्मी और नमी में भी यह शरीर से जरा भी चिपकती नहीं हैं.

4. Kota Doria saree

अगर आप ऐसी साड़ी की तलाश में हैं, जो काफी लाइट हों, तो कॉटन डोरिया, साड़ी आपके लिए परफेक्‍ट कही जा सकती हैं. कॉटन और सिल्क के कॉम्‍बिनेशन से बनी यह साड़ी आज भी काफी पसंद की जाती हैं.

Flipkart पर मौजूद ये साड़ी कलेक्‍शन है आपके लिए शानदार.

Flipkart पर मौजूद ये साड़ी कलेक्‍शन है आपके लिए शानदार.Photo Credit: Unsplash

5. Organza saree

एक समय था जब ऑर्गेंजा मार्केट से गायब हो चुका था, लेकिन अब इसने धमाकेदार वापसी की है. यह थोड़ी सख्त, शीयर और बेहद ग्रेसफुल लुक देती हैं. आइवरी एम्ब्रॉइडर्ड ऑर्गेंज़ा साड़ी समर वेडिंग रिसेप्शन के लिए परफेक्‍ट कही जा सकती हैं. अगर आप मिनिमल एफर्ट में मैक्सिमम इंपैक्ट लाना चाहते हैं, तो ऑर्गेंज़ा आपको काफी पसंद आने वाला है.

6. Tissue Sarees saree

टिशू की साड़ियों को असर हम इग्‍नोर कर देते हैं, लेकिन गर्मियों के लिए इन्‍हें परफेक्‍ट कहना गलत नहीं होगा. रोज गोल्ड टिशू शादी से पहले रूफटॉप कॉकटेल पार्टी के लएि शानदार साबित हो सकती है. यह फेयरी लाइट्स के नीचे शाइन करती हैं और बेहद लाइट महसूस होती हैं.

Flipkart पर मौजूद ये साड़ी कलेक्‍शन है आपके लिए शानदार.

Flipkart पर मौजूद ये साड़ी कलेक्‍शन है आपके लिए शानदार. Photo Credit: Unsplash

7. Georgette और Crepe saree 

टिशू की साड़ियों को असर हम इग्‍नोर कर देते हैं, लेकिन गर्मियों के लिए इन्‍हें परफेक्‍ट कहना गलत नहीं होगा. रोज गोल्ड टिशू शादी से पहले रूफटॉप कॉकटेल पार्टी के लएि शानदार साबित हो सकती है. यह फेयरी लाइट्स के नीचे शाइन करती हैं और बेहद लाइट महसूस होती हैं.

कपड़े के अलावा, रंग आपको आरामदायक महसूस कराने में बहुत बड़ी भूमिका निभाते हैं। हल्के रंग गर्मी को दर्शाते हैं और दिन के समय के माहौल के साथ ज़्यादा तालमेल भी बिठाते हैं। समुद्री हरा, 

गर्मियों के लिए साड़ी का चयन करते समय फैब्रिक के साथ-साथ इसके कलर का भी खासतौर पर ध्‍यान रखा जाना चाहिए. लाइट कलर्स गर्मियों में सबसे बेस्‍ट रहते हैं.ओलिव ग्रीन, आइवरी, ब्लश पिंक या डस्टी लिलाक कलर गर्मियों में शानदार रहते हैं. ये न सिर्फ़ आपको फ्रेश फील करवाते हैं, बल्कि आपको लाइट भी महसूस कराते हैं. 

Flipkart की इन mens shirts को नहीं है इस्त्री करने की जरूरत, 1000 रुपए से भी कम में देंगी आपको कम्‍फर्ट, कूलिंग, स्टाइल

ये साड़ी रहने वाली हैं आपके लिए बेस्‍ट

1. Cotton Mul Mul Printed, Colour Block Pure Cotton Saree
2. SMRITI HANDLOOM Printed Kalamkari Handloom Pure Cotton Saree
3. OMICRON FAB Woven Mekhela Chador Pure Cotton Saree
4. HouseOfCommon Woven Kota Doria Silk Blend Saree
5. MIRCHI FASHION Printed, Floral Print Kota Doria Polyester Saree 
6. SONAM SAREES Woven Bandhani Chanderi Saree
7. yamunaji Digital Print Chanderi Saree
8. Tasrika Woven Banarasi Linen Saree
9. Divastri Woven, Embellished Banarasi Linen, Pure Cotton Saree 
10. MIRCHI FASHION Printed, Dyed, Embellished Bollywood Georgette Saree

अक्सर पूछे जाने वाले सवाल (FAQs)

सवाल: 1. गर्मी और उमस वाली शादी के लिए कौन-सी साड़ी बेस्‍ट है?

जवाब: मलमल, लिनन, कोटा डोरिया और जॉर्जेट गमियों के लिए बेस्ट माने जाते हैं. ये काफी लाइट होते हैं और हवा को पास होने में मदद करते हैं.

सवाल: 2. क्या सिल्क की साड़ियां गर्मियों में पहनी जा सकती हैं?

जवाब: हैवी सिल्क जैसे कांजीवरम या बनारसी साड़ी दिन के फंक्‍शन में आपको ओवरहीट कर सकती है. ऐसे म चंदेरी या टिशू सिल्क आपके लिए बेहतर ऑप्‍शन हो सकते हैं.

सवाल: 3. गर्मी की शादी के लिए कौन-से कलर्स सही रहते हैं?

जवाब: ब्लश पिंक, मिंट ग्रीन, आइवरी, पाउडर ब्लू और पीच ऐसे कलर्स हैं, जो गमी्र में आपको ठंडक देते हैं.

सवाल: 4. बिना ओवर एक्सेसरीज़ के शादी में साड़ी को कैसे स्टाइल करें?

जवाब: अगर आप शादी में जा रहे हैं तो लाइट ज्वेलरी, ब्रेड्स या बन हेयरस्टाइल आपको पसीने से बचा सकता है.

सवाल: 5. क्या ऑर्गेंज़ा और टिशू की साड़ियां दिन और रात दोनों में पहनी जा सकती हैं?

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

जवाब: हां, हल्के रंग दिन में और मेटैलिक या एम्ब्रॉइडर्ड शेड्स रात में शानदार वाइब देते हैं.

अब वो समय जा चुका है जब हमें गर्मी में साड़ी पहनने के लिए अपने स्टाइल से समझौता करना पड़े. सही फैब्रिक और कलर पूरे फंक्शन में आपको कम्‍फर्टेबल और खूबसूरत महसूस कराते हैं. क्या आप इनमें से कोई खास स्टाइल ट्राय करना चाह रही हैं? तो देर न करें Flipkart पर समर वेडिंग साड़ियां आज ही ऑर्डर कर दें.

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com