)
भारतीय अंतरिक्ष यात्री शुभांशु शुक्ला और तीन अन्य अंतरिक्ष यात्रियों ने ‘Axiom-4' मिशन के तहत अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन की यात्रा के लिए उड़ान भर दी है. स्पेसएक्स के ‘फाल्कन-9' रॉकेट ने नासा के केनेडी स्पेस सेंटर से दोपहर 12 बजकर एक मिनट पर अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन के लिए उड़ान भरी.Axiom-4 mission के 28 घंटे की यात्रा के बाद भारतीय समयानुसार बृहस्पतिवार शाम साढ़े चार बजे अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन पर पहुंचने का अनुमान है.
अगर आप भी अपने बच्चों को इस खूबसूरत गतिविधि के बारे में बताना चाहते हैं, तो Amazon आपके लिए शानदार रॉकेट टॉय लेकर आया है, जो आपके बच्चों की क्रिएटिविटी को नए स्तर पर ले जा सकते हैं. ये सिर्फ़ खिलौने नहीं, बल्कि सीखने और कल्पना करने का एक अनोखा जरिया कहे जा सकते हैं, जो उन्हें अंतरिक्ष और विज्ञान की दुनिया से रूबरू कराएंगे.
आइए इन Rocket Launcher के बारे में जानते हैं-
1. Smartivity Rocket Launcher Kit
इसे 6, 7, 8, 9, 10, 11, 12 साल के बच्चों के लिए बनाया गया है. इसमें बच्चे अपना खुद का रॉकेट और लॉन्चर बना सकते हैं. इसे लॉन्चर पर लोड कर सकते हैं, इतना ही नहीं इसमें आपको हवा में उड़ते देखने के लिए लॉन्च बटन भी मिलता है.
2. SKY LINE OCEAN Space Ship
बच्चों की क्रिएटिविटी को बढ़ाने के लिए इस टॉय में डिजाइन आइडिया, बिल्डिंग टिप्स और चुनौतियां दी गई हैं. स्काई लाइन ओशन स्पेस शिप एक्सप्लोरेशन रॉकेट और लॉन्चर बिल्डिंग ब्लॉक सेट में ऐसे ब्लॉक्स हैं जो आसानी से एक साथ जुड़ जाते हैं, जिससे बच्चे अपनी कृतियों को आसानी से बना और बदल सकते हैं.
3. Imagimake Mapology
इस टॉय के जरिए बच्चे ISRO के मिशन को बेहतर तरीके से सीख और समझ सकते हैं. इस सेट में 60 रॉकेट और उपग्रह मॉडल बनाने के पीस शामिल हैं, जिनसे 4 सफलतापूर्वक प्रक्षेपित रॉकेट जैसे RH75, SLV-3, PSLV और GSLV MKIII और उपग्रह जैसे आर्यभट्ट, चंद्रयान 1, मंगलयान, विक्रम लैंडर और मून रोवर (प्रज्ञान) बनाए जा सकते हैं.
4. Babenator Rocket Launcher Toy
यह आउटडोर टॉय ऊंची उड़ान भरने वाले रॉकेट दागता है, जिससे खेल का समय बच्चों के लिए यादगार बन जाता है. बच्चों के लिए यह रॉकेट खिलौना एक सिंपल स्टॉम्प के साथ लॉन्च होता है, जो इफेक्टिव हाइट और सटीकता देता है. यह रॉकेट लांचर बच्चों को उड़ान के पीछे के विज्ञान का पता लगाने, रचनात्मकता और प्रारंभिक STEM स्किल को जानने का मौका देता है.
5. Smartivity Mega Gift Pack
इसमें बच्चे अपना खुद का रॉकेट बना सकते हैं, इसे लॉन्चर पर लोड कर सकते हैं , और हवा में उड़ते देखने का अनुभव पा सकते हैं.
बच्चे हर दिन कुछ न कुछ नया सीखते हैं, जो उनके मानसिक और शारीरिक विकास को बेहतर करने में मदद करता है. यह सीखना सिर्फ़ स्कूल या किताबों तक सीमित नहीं होता, बल्कि उनके आस-पास की हर चीज़ से जुड़ा होता है – चाहे वह खेल हो, बातचीत हो या नए-नए खिलौने हो. यही कारण है कि बच्चों को सीखने के लिए एक ऐसा माहौल देना जरूरी है, जहां वे खुलकर नई चीज़ें तलाश सकें और अपनी रचनात्मकता को बढ़ा सकें. ऐसे में Amazon के ये खिलौने आपके बच्चों के बेहद काम आ सकते हैं. अब देर न करें, फौरन शॉपिंग शुरू करें