विज्ञापन

गर्मियों में होंठों को नमी देते हैं लिप बाम, जानिए कम दाम में बेहतर क्‍वालिटी के Lip Balm कहां से खरीदें

Top lip balm for summer: होंठ अनोखे होते हैं. इनमें ऑयल ग्रंथियां नहीं होती हैं, जिससे ये सूखने, डैमेज होने लगते हैं. गर्म हवा इन्‍हें ड्राई और परतदार बनाने लगती है. ऐसे में हमें जरूरत होती हैं एक अच्‍छी क्‍वालिटी के लिप बाम की, जो इन्‍हें नमी और सुरक्षा दें.

गर्मियों में होंठों को नमी देते हैं लिप बाम, जानिए कम दाम में बेहतर क्‍वालिटी के Lip Balm कहां से खरीदें
Lip Balm गर्मियों में होंठों की रक्षा करते हैं

Affordable lip balm, सब जानते हैं कि होठों पर हम शायद ही कभी उतना ध्यान दे पाते हैं, जितना अपनी स्किन पर देते हैं. इन्हें अकसर अनदेखा कर दिया जाता है, बर्फीली हवाओं से लेकर गर्मियों की लू तक ये सब कुछ चुपचाप सहते रहते हैं. लेकिन अगर आप कभी सूखे, फटे होंठों से परेशान रहे हैं, तो आपको पता होगा कि लिप केयर रूटीन कितनी जरूरी होता है. दरअसल होंठों की देखभाल हर किसी के लिए एक जैसी नहीं होती. जुलाई में जो लिप बाम कमाल का काम करता है, वह जनवरी में बेकार हो सकता है.

गर्मियों में होंठों की देखभाल करना बहुत जरूरी है, क्योंकि इस मौसम में होंठों को कई तरह की समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है, जैसे कि सूखापन, फटना, और धूप से नुकसान. 

 गर्मी में लिप बाम खरीदते समय कुछ बातों का ध्यान रखना जरूरी है-

How To Protect Your Lips In Summer And Winter

गर्मियों में होंठों को नमी देते हैं लिप बाम; Photo Credit: Pexels

1. नेचुरल इंग्रेडिएंट

ऐसे लिप बाम चुनें, जिनमें नेचुरल इंग्रेडिएंट जैसे शहद, नारियल तेल, शिया बटर और एसेंशियल ऑयल का उपयोग किया गया हो. ये सामग्री आपके होंठों को मॉइस्चराइज़ और सेफ रखती हैं.
 

यह भी पढ़ें: Mini fridge के हैं गजब के फायदे, मेकअप प्रोडक्‍ट को रखता है सेव, फल-सब्जियों को रखता है फ्रेश, आज ही कर दें ऑर्डर

2. मॉइस्चराइजिंग गुण

गर्मी में लिप बाम का मुख्य काम आपके होंठों को मॉइस्चराइज़ रखना होता है. ऐसे में हमेशा लिप बाम में मॉइस्चराइजिंग गुण होने चाहिए. होंठों को मॉइस्चराइज़ रखने के लिए रेगुलर लिप बाम या लिप मॉइस्चराइज़र लगाते रहें. नेचुरल इंग्रेडिएंट जैसे कि बीवैक्स, नारियल तेल, या शीया बटर वाले लिप बाम होंठों को अधिक आराम देने का काम करते हैं.


3. एसपीएफ

होंठों पर SPF वाला लिप बाम लगाने से आप इन्हें धूप से बचा सकते हैं. कम से कम एसपीएफ 30 वाला लिप बाम चुनें, जो ब्रॉड-स्पेक्ट्रम सेफ्टी देता है, और होंठों को नुकसान नहीं होने देता है.
 

How To Protect Your Lips In Summer And Winter

गर्मियों में होंठों को नमी देते हैं लिप बाम; Photo Credit: Pexels

4. कोई हानिकारक रसायन नहीं

लिप बाम में कोई हानिकारक रसायन जैसे पैराबेंस, फ्थेलेट्स और पेट्रोलियम जैसे प्रोडक्‍ट नहीं होने चाहिए. ये केमिकल आपके होंठों को नुकसान पहुंचा सकते हैं.

यह भी पढ़ें: जानिए क्‍या होता है Kumkumadi Oil, कैसे कम करता है Hairfall, स्किन में निखार लाने के लिए कैसे करें इस्‍तेमाल

5. स्किन टोन के अनुसार

गर्मियों में ही नहीं सर्दियों में भी अपनी स्किन टोन के अनुसार लिप बाम चुनें. यदि आपकी स्किन सेंसिटीव है, तो हाइपोएलर्जेनिक लिप बाम आपके लिए बेस्‍ट साबित हो सकता है.

6. ब्रांड और गुणवत्ता

मार्केट में कई तरह के लिप बाम मौजूद हैं. ऐसे में लोकल लिप बाम की जगह हमेशा अच्‍छे ब्रांड का लिप बाम चुनें. ब्रांड की प्रतिष्ठा और कस्‍टमर रिव्‍यू को ध्यान में रखें.
 

How To Protect Your Lips In Summer And Winter

गर्मियों में होंठों को नमी देते हैं लिप बाम Photo Credit: Pexels

7. लिप बाम का टेक्‍सचर

लिप बाम की बनावट भी महत्वपूर्ण है. यह नरम और आसानी से लगाने योग्य होना चाहिए. अधिक गाढ़ा लिप बाम होंठों पर जमने लगता है. 

8. लिप बाम की अवधि

लिप बाम की अवधि भी महत्वपूर्ण है. यह कम से कम 6 महीने तक चलना चाहिए. ऐसे में इसे अधिक समय तक स्‍टोर करके न रखें.

यह भी पढ़ें: Earrings, Rings, Bridal Jewellery की ये है अब तक की सबसे शानदार कलेक्‍शन, 350 रुपए में खरीद सकते हैं आप एक से एक क्‍लासिक पीस

9. कस्‍टमर 

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

कस्‍टमर रिव्‍यू पढ़कर आप लिप बाम की क्‍वालिटी और असर के बारे में जान सकते हैं. ऐसे में एक बार इंटरनेट पर सर्च जरूर करें.
 

How To Protect Your Lips In Summer And Winter

गर्मियों में होंठों को नमी देते हैं लिप बाम; Photo Credit: Pexels

Products Related To This Article
 

1. Vaseline Lip Tins Rosy Lips, 17 g | Provides Hydration, Sheer Pink Tint & Glossy Shine

2. Deconstruct Brightening Lip Balm with SPF 30 | For Dark, Pigmented

3. Dot & Key Barrier Repair Hydrating Lip Balm SPF 50 | Cherry Crimson

4. WishCare Lip Balm with SPF 50 PA+++ - Brightening Lip Balm for Dark Lips with Kojic Acid & Niacinamide

5. The Derma Co 1% Vitamin C Brightening Lip Balm with SPF 50 PA +++

6. MELALUMIN Lip Lightener Spf 15 10Gms

7. Deyga Beetroot Lip Balm | Tinted Lip Care | For Dry & Chapped Lips

8. Hyphen Mango Lip Balm SPF 50 PA++++

9. Minimalist 8% L-Ascorbic Acid Lip Treatment Balm with Vitamin E

10. Laneige Lip Sleeping Mask | Moisturizing Lip Treatment with Vitamin C + Shea Butter for Soft Hydrated Lips

Lip care होंठों की देखभाल एक छोटी सी बात लग सकती है, लेकिन यह इस बात में अहम भूमिका निभाती है कि आप साल भर कितने सहज और आत्मविश्वासी महसूस करते हैं. मुख्य बात यह समझना है कि हर मौसम में आपके सामने क्या-क्या चुनौतियां आती हैं और सही रूटिन के साथ उनका जवाब देना है. और साथ ही, आपको बेस्‍ट लिप बाम का चुनाव करना चाहिए. हमने Amazon पर Vaseline, Deconstruct, WishCare, Deyga और MELALUMIN जैसे टॉप लिप बाम आपको बताएं हैं, इन्‍हें एक बार ट्राई जरूर करें.

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com