
राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे (फाइल फोटो )
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
राजपूत समाज है नाराज
अजमेर में राजपूतों की संख्या है 2 लाख
उपचुनावों में बीजेपी के लिए हो सकती है मुश्किल
राजस्थान की महिलाओं की चेतावनी, 'पद्मावत' पर रोक लगाओ नहीं तो करेंगी जौहर
ये उपचुनाव इसलिए भी खास है क्योंकि राजस्थान में दस महीने में विधानसभा चुनाव होने हैं. ऐसे में अजमेर लोकसभा का उपचुनाव मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के लिए प्रतिष्ठा का सवाल है. अजमेर में करीब साढ़े अठारह लाख मतदाता है जिसमें से २ लाख करीब राजपूत हैं. इस सीट पर बीजेपी ने संवरलाल जाट के बेटे को टिकट दिया है. संवरलाल जाट के निधन से ही यह सीट खाली हुई थी. कांग्रेस यहां पर वसुंधरा राजे सरकार के चार सालों के कामकाज का मुद्दा बना रही है. जबकि सचिन पायलट इसी सीट से 2014 का चुनाव हार चुके हैं.
वीडियो : आखिर क्यों हो रहा है 'पद्मावत' का विरोध?
नतीजा कुछ भी हो यह चुनाव इसलिए भी हमेशा याद किया जाएगा क्योंकि इसमें हिंदी की एक भी फिल्म मुद्दा बनी है. इस सीट के लिए 29 जनवरी को वोट डालेंगे और नतीजे 1 फरवरी को आएंगे.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं