तेजा मैं हूं, मार्क इधर है... ये हैं बॉलीवुड के पांच 'तेजा'
हीरो तक तक हीरो नहीं बनता जब तक की उसके सामने कोई विलेन न हो। और भला ये कैसे हो सकता है कि बॉलीवुड में कोई फिल्म बने और उसमें विलेन न हो। हो सकता है कि विलेन का रोल ज्यादा गंभीर न हो या फिर हल्का हो, लेकिन विलेन होता जरूर है। बॉलीवुड के इन विलेन्स में से कई दर्शकों के दिलों में लम्बे समय तक रह जाते हैं, ऐसा ही एक विलेन है 'तेजा'। ये तेजा सिर्फ 'अंदाज अपना अपना' का नहीं है, बॉलीवुड की और भी फिल्मों में तेजा नाम के विलेनों ने जमकर उत्पात मचाया है।
-
हीरो तक तक हीरो नहीं बनता जब तक की उसके सामने कोई विलेन न हो। और भला ये कैसे हो सकता है कि बॉलीवुड में कोई फिल्म बने और उसमें विलेन न हो। हो सकता है कि विलेन का रोल ज्यादा गंभीर न हो या फिर हल्का हो, लेकिन विलेन होता जरूर है। बॉलीवुड के इन विलेन्स में से कई दर्शकों के दिलों में लम्बे समय तक रह जाते हैं, ऐसा ही एक विलेन है 'तेजा'। ये तेजा सिर्फ 'अंदाज अपना अपना' का नहीं है, बॉलीवुड की और भी फिल्मों में तेजा नाम के विलेनों ने जमकर उत्पात मचाया है।
-
साल 1973 में आई फिल्म जंजीर में अजीत ने जिस विलेन का किरदार निभाया था उसका नाम भी तेजा ही था। अंदाज अपना अपना का तेजा जहां फनी था वहीं जंजीर में तेजा का किरदार निहायत ही प्रोफेशनल गैंगलीडर का था। इस फिल्म में जब अजीत खान ने एक अलग ही अंदाज में 'मोना डार्लिंग' को पुकारा, तो ये किरदार भी अपनी छाप छोड़े बिना नहीं रहा।
-
फिल्म में तेजा मिस्टर इंडिया से कहता है- अगर तुम आम हिंदुस्तानी हो तो दिखाई क्यों नहीं देते. जिस पर मिस्टर इंडिया ने कहा था- क्योंकि तुम्हारी आंखें में इतना लालच भरा हुआ है कि तुम्हें आज तक कोई आम हिंदुस्तानी दिखाई ही नहीं दिया, तो आज क्या देखोगे?