विज्ञापन

यशस्वी, जडेजा और टीम इंडिया ने इंग्लैण्ड के ख़िलाफ़ ऐतिहासिक जीत में बनाए ढेरों रिकॉर्ड

मेहमान इंग्लैण्ड के ख़िलाफ़ जारी टेस्ट सीरीज़ में रनों के लिहाज़ से सबसे बड़ी जीत हासिल करने वाली टीम इंडिया ने ढेरों रिकॉर्ड तोड़े और बनाए हैं. इंग्लैण्ड के ख़िलाफ़ राजकोट टेस्ट मैच में भारतीय बल्लेबाज़ों ने कुल 28 छक्के जड़े, जो दुनिया की किसी भी टीम द्वारा एक ही टेस्ट मैच में लगाए गए छक्कों की सबसे बड़ी संख्या है. टीम इंडिया ने राजकोट में अपना ही 2019 का रिकॉर्ड तोड़ा है, जब उन्होंने दक्षिण अफ़्रीका के ख़िलाफ़ विशाखापट्टनम टेस्ट मैच में 27 छक्के लगाए थे.

Feb 20, 2024 18:23 IST
  • यशस्वी, जडेजा और टीम इंडिया ने इंग्लैण्ड के ख़िलाफ़ ऐतिहासिक जीत में बनाए ढेरों रिकॉर्ड
    मेहमान इंग्लैण्ड के ख़िलाफ़ जारी टेस्ट सीरीज़ में रनों के लिहाज़ से सबसे बड़ी जीत हासिल करने वाली टीम इंडिया ने ढेरों रिकॉर्ड तोड़े और बनाए हैं. इंग्लैण्ड के ख़िलाफ़ राजकोट टेस्ट मैच में भारतीय बल्लेबाज़ों ने कुल 28 छक्के जड़े, जो दुनिया की किसी भी टीम द्वारा एक ही टेस्ट मैच में लगाए गए छक्कों की सबसे बड़ी संख्या है. टीम इंडिया ने राजकोट में अपना ही 2019 का रिकॉर्ड तोड़ा है, जब उन्होंने दक्षिण अफ़्रीका के ख़िलाफ़ विशाखापट्टनम टेस्ट मैच में 27 छक्के लगाए थे. (फोटो: एएनआई)
  • यशस्वी, जडेजा और टीम इंडिया ने इंग्लैण्ड के ख़िलाफ़ ऐतिहासिक जीत में बनाए ढेरों रिकॉर्ड
    सरफ़राज़ ख़ान हिन्दुस्तान के चौथे ऐसे बल्लेबाज़ हैं, जिन्होंने अपने करियर के पहले ही टेस्ट मैच की दोनों पारियों में 50 रन से अधिक की पारियां खेलीं. इससे पहले, 1934 में इंग्लैण्ड के ही ख़िलाफ़ दिलावर ख़ान ने यह कारनामा किया था. फिर 1971 में वेस्ट इंडीज़ के ख़िलाफ़ सुनील गावस्कर ने यह कारनामा कर दिखाया था, और वर्ष 2021 में श्रेयस अय्यर ने न्यूज़ीलैण्ड के ख़िलाफ़ करियर के पहले ही टेस्ट मैच की दोनों पारियों में पचासे ठोके थे. (फोटो: एएनआई)
  • यशस्वी, जडेजा और टीम इंडिया ने इंग्लैण्ड के ख़िलाफ़ ऐतिहासिक जीत में बनाए ढेरों रिकॉर्ड
    अब भारतीय टीम ने टेस्ट मैचों में इंग्लैण्ड के ख़िलाफ़ सबसे ज़्यादा जीत (33 बार) हासिल कर ली हैं, और ऑस्ट्रेलिया (32 बार) को पीछे छोड़ दिया है. इंग्लैण्ड के ख़िलाफ़ कुल 33 में से 24 बार हिन्दुस्तान ने उन्हें अपनी ज़मीन पर शिकस्त दी है, और यह भी किसी भी टीम के ख़िलाफ़ भारतीय टीम की घरेलू टेस्ट जीतों का सबसे बड़ा आंकड़ा बन गया है. इससे पहले, भारत ने अब तक ऑस्ट्रेलिया को अपनी सरज़मीन पर 23 बार परास्त किया था. (फोटो: एएनआई)
  • यशस्वी, जडेजा और टीम इंडिया ने इंग्लैण्ड के ख़िलाफ़ ऐतिहासिक जीत में बनाए ढेरों रिकॉर्ड
    यशस्वी जायसवाल दुनिया के तीसरे सबसे कमउम्र बल्लेबाज़ हैं, जिन्होंने दो बार दोहरा शतक ठोका है. राजकोट में इंग्लैण्ड के ख़िलाफ़ खेले गए टेस्ट मैच के पहले दिन उनकी उम्र 22 साल 49 दिन थी, जिस मैच में उन्होंने करियर का दूसरा दोहरा शतक जड़ा. दो बार दोहरा शतक जड़ने वाले दुनिया के सबसे कमउम्र बल्लेबाज़ विनोद काम्बली हैं, जो 21 साल 54 दिन की उम्र में दो बार दोहरा शतक जड़ चुके थे. इस लिस्ट में दूसरे बल्लेबाज़ ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज डॉन ब्रैडमैन हैं, जिन्होंने 21 साल 318 दिन की उम्र तक दो बार दोहरे शतक जड़ चुके थे. (फोटो: एएनआई)
  • यशस्वी, जडेजा और टीम इंडिया ने इंग्लैण्ड के ख़िलाफ़ ऐतिहासिक जीत में बनाए ढेरों रिकॉर्ड
    यह दूसरा मौका था, जब रवींद्र जडेजा ने टेस्ट मैच में शतक तथा पारी में पांच-विकेट लेने का कारनामा कर दिखाया. जडेजा से ज़्यादा बार यह कारनामा सिर्फ इयान बॉथम (इंग्लैण्ड - पांच बार) और रविचंद्रन अश्विन (भारत - तीन बार) ही कर पाए हैं. रवींद्र जडेजा ने एक ही टेस्ट मैच में शतक और पांच विकेट चटकाने का कारनामा पहली बार वर्ष 2022 में श्रीलंका के ख़िलाफ़ मोहाली में खेले गए टेस्ट के दौरान किया था... वैसे, गैरी सोबर्स (वेस्ट इंडीज़), मुश्ताक मोहम्मद (पाकिस्तान), जैक कालिस (दक्षिण अफ़्रीका) तथा शाकिब अल हसन (बांग्लादेश) यह कारनामा दो-दो बार कर चुके हैं. (फोटो: एएनआई)
  • यशस्वी, जडेजा और टीम इंडिया ने इंग्लैण्ड के ख़िलाफ़ ऐतिहासिक जीत में बनाए ढेरों रिकॉर्ड
    इंग्लैण्ड के ख़िलाफ़ जारी सीरीज़ में यशस्वी जायसवाल अब तक 22 छक्के जड़ चुके हैं, जो किसी भी एक सीरीज़ में दुनिया के किसी भी बल्लेबाज़ द्वारा जड़े गए छक्कों की सबसे बड़ी संख्या है. इससे पहले, यह रिकॉर्ड रोहित शर्मा के नाम था, जिन्होंने 2019 में दक्षिण अफ़्रीका के ख़िलाफ़ टेस्ट सीरीज़ में 19 छक्के लगाए थे. (फोटो: एएनआई)
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Our Offerings: NDTV
  • मध्य प्रदेश
  • राजस्थान
  • इंडिया
  • मराठी
  • 24X7
Choose Your Destination
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com
;