विज्ञापन

वर्ल्ड टी-20: कमाल, धमाल, बेमिसाल है वेस्टइंडीज की यह जीत

वर्ल्ड टी-20: कमाल, धमाल, बेमिसाल है वेस्टइंडीज की यह जीत

  • वेस्ट इंडीज ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। बद्री ने अपनी टीम को बेहतरीन शुरुआत दिलाते हुए जेसन रॉय को पहले ओवर की दूसरी गेंद पर बिना खाता खोले चलता किया। फोटो: एएफपी
  • रूट ने एक बार फिर इंग्लैंड के खेवनहार की भूमिका अदा करते हुए 36 गेंदों पर सात चौके लगाए और सबसे ज्यादा 54 रन बनाए।
  • जोस बटलर और रूट ने चौथे विकेट के लिए 61 रनों की साझेदारी करते हुए इंग्लैंड को संभालने का काम किया।
  • वेस्टइंडीज की ओर से कार्लोस ब्राथवेट और ड्वायन ब्रावो ने तीन-तीन विकेट लिए जबकि सैमुएल बद्री ने एक बार फिर बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए 16 रन देकर दो विकेट लिए।
  • इंग्लिश टीम ने निर्धारित 20 ओवरों में 9 विकेट के नुकसान पर 155 रन बनाए.
  • इंग्लैंड ने वेस्टइंडीज को दूसरे ही ओवर में दो तगड़े झटके दिए, जॉनसन चार्ल्स ने 7 गेंदों में एक रन बनाए और रूट की गेंद पर बेन स्टोक्स को कैच दे बैठे, वहीं विस्फोटक क्रिस गेल भी 2 गेंदों में 4 रन बनाकर चलते बने।
  • 2010 के बाद दूसरी बार यह खिताब अपने नाम करने से चूकी इंग्लैंड टीम ने बढ़िया प्रदर्शन करते हुए मात्र 11 रन पर कैरेबियाई टीम के 3 विकेट लपक लिए थे।
  • मर्लेन सैमुएल्स ने एक बार फिर मैच जिताउ पारी खेली।सैमुएल्स ने 66 गेदों पर नौ चौके और दो छक्के लगाकर न सिर्फ एक छोर पर विकेट का गिरना रोके रखा बल्कि इस जीत के सूत्रधार भी बने।
  • 14वें ओवर में वेस्टइंडीज का चौथा विकेट गिरा। ड्वेन ब्रावो 27 गेंदों में 25 रन बनाकर आउट हुए। उन्हें राशिद ने रूट को हाथों कैच कराया। उनके और सैमु्अल्स के बीच 75 रन की साझेदारी हुई।
  • 16वें ओवर में वेस्टइंडीज को दो झटके मिले जब मात्र 7 रन पर दो विकेट गिर गए। रसेल के बाद कप्तान डेरेन सैमी आउट हुए।
  • 17वें ओवर में सैमुअल्स ने एक चौका लगाया और 7 रन जोड़े। 18वें ओवर में बड़े शॉट्स की जरूरत थी, लेकिन केवल एक चौके के साथ 11 रन ही बन पाए। 19वां ओवर भी कुछ खास नहीं रहा और इसमें एक चौके के साथ केवल 8 रन ही बन पाए।
  • 20वें ओवर में कार्लोस ब्रेथवेट ने बेन स्टोक्स की गेंदों पर लगातार 4 छक्के जड़कर टीम को वर्ल्ड कप दिला दिया।
  • दूसरी बार यह खिताब जीतने वाली वेस्टइंडीज पहली टीम है। इस खुशी में महिला टीम भी शरीक हुई, जिसने आस्ट्रेलिया को हराकर पहली बार महिला टी-20 खिताब हासिल किया।
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com