NDTV Khabar

कोहली ने दिलाई टीम इंडिया को पाक पर विराट जीत

Updated: 20 मार्च, 2016 12:16 AM

विराट कोहली की शानदार फिफ्टी से भारत ने पाक को हराया: देखें तस्वीरें

कोहली ने दिलाई टीम इंडिया को पाक पर विराट जीत

भारत-पाकिस्तान के मुकाबले के पहले कोलकाता में भारी बारिश हुई। एक समय तो ऐसा लगा कि शायद मैच हो ही नहीं पाएगा। (सभी तस्वीरें: एएफपी)

कोहली ने दिलाई टीम इंडिया को पाक पर विराट जीत

मैच से पहले पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने वीरेंदर सहवाग, सचिन तेंदुलकर और इमरान खान को सम्मानित किया। मौके पर अमिताभ बच्चन भी मौजूद थे। मैच को बारिश के कारण 18-18 ओवर का कर दिया गया।

कोहली ने दिलाई टीम इंडिया को पाक पर विराट जीत

भारत ने टॉस जीता और पहले गेंदबाजी का फैसला किया। पाकिस्तान के ओपनर्स ने धीमी शुरुआत की।

कोहली ने दिलाई टीम इंडिया को पाक पर विराट जीत

अहमद शहजाद और शार्जील खान पहले 7 ओवर में 34 रन ही बना सके।

कोहली ने दिलाई टीम इंडिया को पाक पर विराट जीत

जसप्रीत बुमराह और सुरेश रैना ने दोनों ओपनर्स को वापस भेजा।

कोहली ने दिलाई टीम इंडिया को पाक पर विराट जीत

शाहिद अफरीदी ने कुछ बड़े हिट्स लगाए लेकिन जल्द ही हार्दिक पांड्या का शिकार बन गए।

कोहली ने दिलाई टीम इंडिया को पाक पर विराट जीत

शोएब मलिक और उमर अकमल की 51 रनों की साझेदारी ने पाकिस्तान को 118/5 के स्कोर तक पहुंचाया।

कोहली ने दिलाई टीम इंडिया को पाक पर विराट जीत

रोहित शर्मा ने भारत को तेज शुरुआत दिलाने की कोशिश की लेकिन उन्हें मोहम्मद आमिर ने 10 रन पर आउट कर दिया।

कोहली ने दिलाई टीम इंडिया को पाक पर विराट जीत

मोहम्मद सामी ने लगातार दो गेंदों पर शिखर धवन और सुरेश रैना का विकेट लेकर भारत को संकट में डाल दिया।

कोहली ने दिलाई टीम इंडिया को पाक पर विराट जीत

इसके बाद विराट कोहली ने पारी को संभाला और पाकिस्तानी गेंदबाजों को जवाब दिया।

कोहली ने दिलाई टीम इंडिया को पाक पर विराट जीत

कोहली को युवराज सिंह से अच्छा समर्थन मिला और दोनों की साझेदारी से भारत जीत की राह पर आ गई।

कोहली ने दिलाई टीम इंडिया को पाक पर विराट जीत

कोहली और युवी ने 61 रनों की साझेदारी की।

कोहली ने दिलाई टीम इंडिया को पाक पर विराट जीत

कोहली ने अपनी 14वीं फिफ्टी लगाई। यह विश्व कप टी20 में पाकिस्तान के खिलाफ उनकी दूसरी फिफ्टी रही।

कोहली ने दिलाई टीम इंडिया को पाक पर विराट जीत

भारत ने मुकाबला 6 विकेट से जीतकर विश्व कप के पहले मैच में हार के बाद अपने अभियान को पटरी पर लाने के लिए पहला कदम बढ़ा दिया।

कोहली ने दिलाई टीम इंडिया को पाक पर विराट जीत

यह विश्व कप टी20 में पाकिस्तान पर भारत की पांचवीं जीत है। कोहली को उनके नाबाद 55 रनों के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया।

Advertisement

 
 
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com