विज्ञापन

जब सुष्मिता से मिलीं प्रीति जिंटा, तो शुरू हुआ ये सिलसिला....

दो बिछड़ें यार जब मिलते हैं तो उनका प्‍यार देखते ही बनता है। कुछ ऐसा ही हुआ जब एक इवेंट में सुष्मिता सेन और प्रीति जिंटा मिलीं।

  • पूर्व मिस यूनिवर्स सुष्मिता सेन को मुंबई में एक आभूषण की दुकान के शुभारंभ के अवसर पर देखा गया। फोटो: वरिंदर चावला
  • इसी इवेंट में शामिल होने अभिनेत्री प्रीति जिंटा पिंक जम्‍पसूट में पहुचीं। फोटो: वरिंदर चावला
  • सुष्मिता और प्रीति यहां इस तरह मिले जैसे जन्‍मों के बिछड़े यार मिल रहे हों। फोटो: वरिंदर चावला
  • कैमरे को पोज देतीं सुष्मिता। फोटो: वरिंदर चावला
  • वहीं इस इवेंट में शामिल होने दीया मिर्जा भी पहुंची। फोटो: वरिंदर चावला
  • ‘द लंचबॉक्‍स' फिल्‍म की अभिनेत्री निमरत कौर कैमरे को पोज देती हुईं। फोटो: वरिंदर चावला
  • ‘फैन' की एक्‍ट्रेस वलुश्चा डिसूजा भी इस कार्यक्रम में शामिल हुईं। फोटो: वरिंदर चावला
  • एक्‍ट्रेस सना खान शॉर्ट ब्‍लैक ड्रेस में बेहद प्‍यारी लग रही थीं। फोटो: वरिंदर चावला
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com