विज्ञापन

देखिए 12 घंटे के स्वस्थ भारत, संपन्न भारत टेलीथॉन की लेटेस्ट तस्वीरें

जैसे-जैसे स्वस्थ भारत, संपन्न भारत टेलीथॉन आगे बढ़ रहा हैं, वैसे-वैसे यह इवेंट और भी रोमांचक हो रहा हैं.

  • बहुत सारे बैंड्स ने स्वस्थ भारत, संपन्न भारत टेलीथॉन में परफॉरमेंस भी दी.
  • अमिताभ बच्चन और फिल्म निर्माता रोहित शेट्टी 12 घंटे केस्वस्थ भारत, संपूर्ण भारत टेलीथॉन के सेट पर दिखाईं दिए.
  • श्लोक तकलीकर को सम्मानित किया गया. उन्होंने Swasth Bharat Tech Champs प्रोग्राम में फीचर ऐप 'माई बेस्ट बडी' बनाया हैं. यह एप बच्चों और ग्रैंडपैरेंट्स को एक साथ जोड़ने का काम करता हैं.
  • स्वस्थ भारत, संपन्न भारत टेलीथॉन में अलग-अलग ग्रुप्स को सम्मानित भी किया गया.
  • संपूर्ण भारत टेलीथॉन की शुरुआत करते हुए अमिताभ बच्चन कहा था कि,"केवल एक स्वस्थ भारत ही समृद्ध भारत हो सकता है,"NDTV - डेटॉल 2014 से स्वच्छ और स्वस्थ भारत की दिशा में काम कर रहा है."
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com