'चाय पी लो आंटी' यानी सोमवती महावर अपने अजीबो-गरीब वीडियो की बदौलत रातों-रात इंटरनेट सेंसेशन बन गईं थीं. कभी वो लोगों से बेहद मासूमियत से चाय पीने की गुजारिश करती तो कभी ब्रेड-मक्खन या पनीर और पापे खाने की बात करतीं. वह जिस वीडियो से सबसे ज्यादा मशहूर हुईं उसमें वह अपने ऑनलाइन दोस्तों को चाय ऑफर करते हुए कहती हैं ‘हेलो फ्रेंड्स, चाय पी लो...' बस फिर क्या, 15 सेकंड के सोमवती के इस वीडियो को लोगों ने जमकर फेसबुक, ट्विटर और वॉट्सऐप पर शेयर किया.