विजेंदर सिंह ने रचा इतिहास, WBO एशिया पैसिफिक खिताब किया अपने नाम
विजेंदर सिंह ने रचा इतिहास, WBO एशिया पैसिफिक खिताब किया अपने नाम
-
सातवें और आठवें राउंड में दोनों मुक्केबाज थके हुए नज़र आए, लेकिन एक-दूसरे पर अटैक करते रहे। दर्शकों से भरे स्टेडियम में नौवें राउंड में होप ने डिफ़ेंस पर ज़्यादा ध्यान दिया तो आख़िरी राउंड में विजेंदर का पंच जारी रहा। आख़िरी बाज़ी विजेंदर के हाथ रही और उन्होंने होप के सपने को धाराशायी कर दिया।
-
विजेंदर सिंह के WBO एशिया पैसिफिक सुपर मिडिल वेट टाइटल चैंपियनशिप मैच देखने के लिए हस्तियों की फौज मौजूद थी। दिल्ली के त्यागराग स्पोर्ट्स कॉम्पैलेक्स में क्रिकेटर सुरेश रैना, वीरेंद्र सहवाग, सरनदीप सिंह और युवराज सिंह के साथ बीसीसीई से राजीव शुक्ला दिखे, तो मैरीकॉम भी अपने साथी खिलाड़ी की हौसला अफज़ाई के लिए आईं। इतना ही नहीं कांग्रेस के उपाध्यक्ष राहुल गांधी भी फ़ाइट देखने पहुंचे। एनडीए सरकार में खेल मंत्री विजय गोयल भी मौजूद थे।