विज्ञापन

देखते ही देखते दूर होगा डेंड्रफ, अगर अपनाएंगे ये टिप्स...

हम आपको ऐसे कारगर घरेलू उपाय बताएंगे, जिनके इस्‍तेमाल से आप डेंड्रफ से निजात पा सकते हैं-

  • धूल-मिट्टी और पौष्टिक आहार न लेने के कारण भी डेंड्रफ होने लगता है.
  • बेर के पत्तों का काढ़ा बनाकर बाल धोने से रूसी मिटती है. आप चाहे तों बेर के पत्तों को पीसकर पानी में डालें और पीस लें. उससे जो झाग उत्पन्न हो, उसे सिर में लगाने से बालों का झड़ना रुकता है.
  • एक नींबू के रस में तीन चम्मच शकर, दो चम्मच पानी मिलाकर, घोलकर बालों की जड़ों में लगाकर एक घंटे बाद अच्छे से सिर धोने से रूसी दूर हो जाती है और बाल गिरना बंद हो जाते हैं.
  • अगर बालों में रूसी है, तो प्याज का रस 5 मिनट तक बालों में लगा कर धो लें. रूसी की समस्या बरसात और ठंड के मौसम में अधिक होती है, इसलिए इस मौसम में बालों की साफ- सफाई का पूरा ध्यान रखें.
  • मेथी के कुछ दाने पूरी रात पानी में भिगोकर रखें. सुबह उन दानों को पीसकर पेस्ट बना लें. इसे बालों की जड़ों में लगाएं. आधे घंटे बाद सिर धो लें. सिरका और पानी बराबर मात्रा में मिलाकर सिर पर लगाएं. इससे आपके बालों से रूसी गायब होने के साथ-साथ बाल शाइन भी करने लगेंगे.
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com