विज्ञापन

इन चीज़ों को कभी भी माइक्रोवेव में नहीं गर्म करना चाहिए

माइक्रोवेव आजकल हर घर की ज़रूरत बन चुका है लेकिन इसका गलत इस्तेमाल खतरनाक हो सकता है. कुछ चीज़ें माइक्रोवेव में रखने से आग लगने, फटने या सेहत को नुकसान होने का खतरा रहता है.

  • उबले या कच्चे अंडे माइक्रोवेव में अंडा गर्म करने से उसके अंदर भाप भर जाती है और वह अचानक फट सकता है.
  • स्टील या किसी भी तरह का धातु का बर्तन धातु माइक्रोवेव में चिंगारी पैदा करती है जिससे आग लग सकती है और मशीन खराब हो जाती है.
  • एल्युमिनियम फॉयल माइक्रोवेव में रखने से तेज़ स्पार्क निकलते हैं जो बड़ा हादसा कर सकते हैं.
  • माइक्रोवेव में अंगूर गर्म करने से आग जैसी स्थिति बन सकती है जो बेहद खतरनाक होती है.
  • कागज़ माइक्रोवेव में जल्दी जल सकता है और रसोई में आग लगने का खतरा बढ़ा देता है.
  • बिना किसी चीज़ के माइक्रोवेव चलाने से उसकी मशीनरी खराब हो सकती है और उम्र घट जाती है.
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com