टीम इंडिया की ऐतिहासिक जीत पर देशभर में उत्सव का माहौल, मुंबई एयरपोर्ट पर भी यात्रियों ने मनाया जश्न, देखें तस्वीरें
भारत ने तीसरी बार चैंपियंस ट्रॉफी पर किया कब्जा, देशभर में जश्न का माहौल
-
छत्रपति शिवाजी महाराज अंतर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट, मुंबई (CSMIA) पर भारत की शानदार चैंपियंस ट्रॉफी 2025 जीत का जश्न पूरे जोश के साथ मनाया गया. टर्मिनल पर लाइव स्क्रीनिंग के साथ यात्रियों ने इतिहास बनते देखा. ढोल की तेज़ आवाज़, मिठाइयों का वितरण और यात्रियों के उत्साहपूर्ण जयकारों ने एक ऐसा माहौल बनाया, जिसने हर यात्री को इस शानदार पल का हिस्सा बना दिया.
-
भारतीय क्रिकेट टीम ने रविवार को तीसरी बार चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब अपने नाम किया. कप्तान रोहित शर्मा की शानदार 76 रनों की पारी और श्रेयस अय्यर, केएल राहुल तथा हार्दिक पांड्या के महत्वपूर्ण योगदान से भारत ने न्यूजीलैंड को चार विकेट से हराया और चैंपियंस ट्रॉफी 2025 पर अपना कब्जा जमाया.
-
मध्य प्रदेश के खरगोन शहर में पोस्ट ऑफिस चौराहे पर भी भारत की जीत का उत्सव मनाया गया. लोग अपने घरों से बाहर निकलकर इस महान उपलब्धि का जश्न मना रहे थे. वहीं, शाजापुर में भी भारत की जीत के बाद चारों ओर खुशी का माहौल था. आजाद चौक पर लोग नाचते गाते नजर आए और भारत माता के जयकारे लगाकर आतिशबाजी की गई.
-
इंदौर में भी टीम इंडिया की जीत पर जगह-जगह जश्न का माहौल देखने को मिला. मंत्री कैलाश विजयवर्गीय के घर पर भारत की जीत का उत्सव मनाया गया. विजयवर्गीय ने इस जीत को भारत के शूरवीरों की जीत करार दिया और कहा कि पाकिस्तान में भारत की हार की कामना करने के बावजूद भारत ने तिरंगा दुबई में फहरा दिया.
-
चैम्पियंस ट्रॉफी में भारत की सफलता का जश्न मना रहे स्टार हरफनमौला हार्दिक पंड्या ने कहा कि उन्हें 2017 में मिली हार अभी तक याद है . उस समय भारत को फाइनल में पाकिस्तान ने हराया था और हार्दिक उस भारतीय टीम के सदस्य थे .उन्होंने आधिकारिक प्रसारक से कहा ,‘‘ आईसीसी टूर्नामेंट जीतना हमेशा शानदार होता है . मुझे 2017 अच्छी तरह से याद है . उस समय फिनिश नहीं कर पाया था लेकिन खुशी है कि आज कर सका .''