Photos : थाईलैंड में भीषण भूकंप से इमारतें ढेर, चीखते-चिल्लाते भागे लोग, सड़क बनी अस्पताल
थाईलैंड और पड़ोसी म्यांमा में शुक्रवार दोपहर 7.7 तीव्रता का भूंकप महसूस किया गया. इसके कारण थाईलैंड की राजधानी बैंकॉक में निर्माणाधीन एक बहुमंजिला इमारत ढह गई. मरने वालों की संख्या अब 107 हो गई है, जिनमें से 103 म्यांमार में हैं. थाईलैंड में चार लोगों की मौत और 50 से अधिक लोगों के घायल होने की खबर है. म्यांमा ने भूकंप की वजह से छह क्षेत्रों और राज्यों में आपातकाल की घोषणा कर दी है.
-
भूकंप के तुरंत बाद अफरा-तफरी का माहौल देखने को मिला. चेतावनी सायरन की आवाज पूरे मध्य बैंकॉक में गूंज उठी और सड़कों पर वाहनों की संख्या बढ़ गई, जिससे शहर की पहले से ही भीड़भाड़ वाली कुछ सड़कें और भी जाम हो गईं. एलिवेटेड रैपिड ट्रांजिट सिस्टम और सबवे को बंद कर दिया गया.