T20 World Cup से पहले टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया में खेले प्रैक्टिस मैच
Updated: 14 अक्टूबर, 2022 03:19 PM टी20 विश्व कप अभियान शुरू होने से कुछ दिन पहले टीम इंडिया ने वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया इलेवन के खिलाफ दो प्रैक्टिस मैच खेले.
भारत ने वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया इलेवन के खिलाफ पहला अभ्यास मैच जीता था जबकि दूसरा मैच उन्हें गंवाना पड़ा था.
सूर्यकुमार यादव पर ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी20 विश्व कप में भारत के मध्यक्रम को मजबूत करने की जिम्मेदारी होगी.
टीम इंडिया ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ तीन मैचों की टी20 सीरीज 2-1 से अपने नाम की थी.
रोहित शर्मा और ऋषभ पंत प्रैक्टिस मैच में बल्लेबाजी के लिए उतरे.
टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया में खिताब जीतने की प्रबल दावेदारों में से एक है.
वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया इलेवन के खिलाफ दूसरे प्रैक्टिस मैच में 74 रन बनाने के बाद केएल राहुल मैदान से बाहर चले गए.