होमफोटोश्रीदेवी की बेटी से शनाया कपूर तक, कजिन की शादी में दिखा इन Star Daughters का जलवा
श्रीदेवी की बेटी से शनाया कपूर तक, कजिन की शादी में दिखा इन Star Daughters का जलवा
बॉलीवुड अभिनेता मोहित मारवाह ने मंगलवार रात अपनी लॉन्ग टाइम गर्लफ्रेंड अंतरा मोतीवाला के साथ सात फेरे लिए. यूएई में हुई इस ग्रांड वेडिंग में कई बॉलीवुड सितारे पहुंचे.
मोहित-अंतरा की शादी में श्रीदेवी छोटी बेटी खुशी कपूर और पति बोनी कपूर के साथ पहुंचीं. फिल्म 'धड़क' की शूटिंग में बिजी होने के कारण जाह्नवी कपूर कजिन भाई की शादी में शामिल नहीं हो पाईं. (तस्वीर Sridevi के इंस्टाग्राम से)
श्वेता बच्चन नंदा और करण जौहर मैचिंग आउटफिट में देखे गए. इस दौरान करण जौहर ने मनीष मल्होत्रा की डिजाइनर शेरवानी पहनी. (तस्वीर Karan Johar के इंस्टाग्राम से)
संगीत सेरेमनी पर संजय कपूर की बेटी शनाया कपूर ने डिजाइनर सीमा खान का आउटफिट कैरी किया. इस तस्वीर में बाप-बेटी की जोड़ी बेहद जच रही है. (तस्वीर Sanjay Kapoor के इंस्टाग्राम से)