विज्ञापन

नम्रता शिरोड़कर के साथ शिल्पा शिरोड़कर ने शेयर की खूबसूरत तस्वीरें, बहन को बताया 'वेलेंटाइन'

शिल्पा शिरोड़कर ने वेलेंटाइन डे पर बहन नम्रता शिरोड़कर और फैमली के साथ कुछ तस्वीरें शेयर कीं, जो वायरल हो रही हैं.

  • बिग बॉस 18 से निकलने के बाद शिल्पा शिरोड़कर ने बिजी शेड्यूल से समय निकालकर फैंस के साथ वेलेंटाइन डे पोस्ट शेयर किया.
  • हाल ही में उन्होंने अपने वेलेंटाइन डे को खास बनाने वाले सदस्यों की झलक फैंस को दिखाई.
  • एक पोस्ट में वह बहन नम्रता शिरोड़कर के साथ पोज देती हुई दिख रही हैं.
  • इसके साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा, बहनें दिलों को जोड़े रखने वाली ग्लू होती हैं. हमेशा आपकी आभारी रहूंगी! साथ ही, हैप्पी वैलेंटाइन डे, बहन. पी.एस.: चीजी कैप्शन के लिए मुझसे मत लड़ना.
  • पति और बेटी अनुष्का के साथ भी कुछ अनदेखी तस्वीरों के साथ एक्ट्रेस ने लिखा- हैप्पी वैलेंटाइन डे, मेरी एप्स. तुम्हारे जैसा कोई नहीं है, मैं तुमसे प्यार करती हूं! और मेरी हमेशा की अनुष्का को, हैप्पी वैलेंटाइन डे, मेरी बच्ची! मैं तुमसे बहुत बहुत बहुत प्यार करती हूं. आज तुम्हारी बहुत याद आ रही है, जल्दी मम्मी से मिलो..
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com