विज्ञापन

Satyaprem Ki Katha Collection Day 4 : कार्तिक-कियारा की फ‍िल्‍म ने संडे को किया सबसे ज्‍यादा कलेक्‍शन! 38 करोड़ के पार पहुंची कमाई

Satyaprem Ki Katha Collection Day 4 : कार्तिक-कियारा की फ‍िल्‍म ने संडे को किया सबसे ज्‍यादा कलेक्‍शन! 38 करोड़ के पार पहुंची कमाई

  • कार्तिक आर्यन और कियारा आडवाणी की फ‍िल्‍म सत्‍यप्रेम की कथा (Satyaprem Ki Katha) बॉक्‍स ऑफ‍िस पर अच्‍छा प्रदर्शन कर रही है। बीते गुरुवार रिलीज हुई फ‍िल्‍म ने पहले दिन भारत में 9.25 करोड़ रुपये का कारोबार किया था। शुक्रवार को कमाई थोड़ी कम हुई, लेकिन शनिवार-रविवार को सिनेमाघरों में दर्शक फ‍िल्‍म देखने पहुंचे, जिसने रोजाना कारोबार को डबल डिज‍िट में ला दिया।
  • इंडस्‍ट्री ट्रैकर sacnilk के आंकड़े बताते हैं कि सत्‍यप्रेम की कथा की कथा ने शनिवार को भारत में 10.10 करोड़ रुपये का कारोबार किया, जो रविवार को 12 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। यह शुरुआती अनुमान है। गैजेट्स 360 हिंदी कलेक्‍शन की पुष्टि नहीं करता है। आंकड़े बताते हैं कि सिर्फ दो दिनों में फ‍िल्‍म ने 22.10 करोड़ रुपये भारत में कमा लिए हैं।
  • sacnilk ने अनुमान लगाया है कि आज यह फ‍िल्‍म भारत में 5 करोड़ रुपये का कारोबार कर सकती है। फ‍िल्‍म का बजट 50 से 60 करोड़ रुपये के आसपास बताया जाता है। अभी फ‍िल्‍म के पास पूरा हफ्ता बचा हुआ है। अगर यह 20 से 22 करोड़ का कारोबार भी इस हफ्ते करती है, तो अपना बजट पूरा कर लेगी। आने वाले हफ्तों के कलेक्‍शन के दम पर फ‍िल्‍म हिट की श्रेणी में आ सकती है।
  • फ‍िल्‍म के टाइटल में ही इसके किरदारों के नाम छुपे हैं। कियारा कथा हैं, तो कार्तिक सत्‍यप्रेम। दोनों की मुलाकात एक ट्रिप पर होती है। ट्रेलर से पता चलता है कि ट्रिप पर ही कथा अपने बॉयफ्रेंड के बारे में सत्‍यप्रेम को बता देती है। हालांकि दोनों एक-दूसरे से मिलते हैं और सत्‍यप्रेम को कथा से प्‍यार हो जाता है। हालात कुछ ऐसे बनते हैं कि दोनों की शादी हो जाती है। पर क्‍या कथा, सत्‍यप्रेम को अपना पाती है? यही है सत्‍यप्रेम की कथा।
  • सत्‍यप्रेम की कथा एक फैमिली रोमांस ड्रामा है। फ‍िल्‍म में लंबी-चौड़ी स्‍टारकास्‍ट है। कार्तिक आर्यन, कियारा अडवाणी के अलावा फ‍िल्‍म में गजराज राव, सुप्रिया पाठक, राजपाल यादव, शिखा तलसानिया, अनुराधा पटेल, कौशिक महता, सिद्धार्थ रांदेरिया, हिमांशु जयकर, जाहिद डिक्रूज, पलाश तिवारी आदि ने काम किया है। फ‍िल्‍म का निर्देशन राष्‍ट्रीय पुरस्‍कार विजेता समीर विध्‍वंस ने किया है। इसे नाडियाडवाला ग्रैंडसन एंटरटेनमेंट के बैनर तले बनाया गया है। तस्‍वीरें @TheAaryanKartik से।
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com