विज्ञापन

टेनिस सनसनी सानिया मिर्जा को मिला 'खेल रत्न'

खेल दिवस के मौके पर राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने टेनिस खिलाड़ी सानिया मिर्जा को राजीव गांधी खेल-रत्न पुरस्कार से सम्मानित किया। इस पुरस्कार के अंतर्गत सानिया को पदक, प्रमाण पत्र के साथ 7.50 लाख रुपये मिले।

  • खेल दिवस के मौके पर राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने टेनिस खिलाड़ी सानिया मिर्जा को राजीव गांधी खेल-रत्न पुरस्कार से सम्मानित किया। इस पुरस्कार के अंतर्गत सानिया को पदक, प्रमाण पत्र के साथ 7.50 लाख रुपये मिले।
  • सोमवार से यूएस ओपन शुरू हो रहा है, लेकिन इसके वाबजूद सानिया यह पुरस्कार लेने खुद गईं। इससे पहले उन्हें 2004 में अर्जुन पुरस्कार और 2006 में पद्मश्री पुरस्कार मिल चुके हैं।
  • उनकी खुशी का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि उन्होंने अवॉर्ड मिलने के बाद मेडल के साथ एक सेल्फी अपने ट्विटर और इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की।
  • इससे पहले उन्होंने पुरस्कार प्राप्त करते समय का फोटो भी ट्वीट किया और धन्यवाद देते हुए लिखा कि वह सम्मानित, गौरवान्वित और खुद को धन्य समझ रही हैं।
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com