विज्ञापन

संभल में शाही जामा मस्जिद से कितनी दूर बन रही पुलिस चौकी... देखें तस्वीरें

संभल में शाही जामा मस्जिद को लेकर हुए विवाद के बाद अब मस्जिद के बेहद नजदीक ही एक पुलिस चौकी का निर्माण किया जा रहा है और हमारे पास इसकी एक्सक्लूजिव तस्वीरें भी हैं. इन तस्वीरों में आप देख सकते हैं कि ये मस्जिद से कितनी दूर बनाई दा रही है.

  • उत्तर प्रदेश के संभल में शाही जामा मस्जिद के पास एक पुलिस चौकी बन रही है.
  • हालांकि, इस पुलिस चकी की जमीन को लेकर विवाद उत्पन्न हो गया है.
  • एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी का कहना है कि ये वक्फ बोर्ड की जमीन है.
  • बता दें कि यह पुलिस चौकी, मस्जिद से पांच मीटर की दूरी पर ही बन रही है और इस वजह से इसे लेकर विवाद चल रहा है.
  • ऐसे में मौके पर पुलिस बल भी तैनात है.
  • इन तस्वीरों में देखा जा सकता है कि पुलिस चौकी को बनाने का काम काफी तेजी से चल रहा है.
  • यह चौकी शाही जामा मस्जिद के एकदम निकट बनाई जा रही है.
  • औवैसी के आरोपों पर डीएम राजेंद्र पेंसिया ने कहा कि हमारे पास कोई कागज लेकर नहीं आया. जो पुलिस चौकी का निर्माण किया जा रहा है वो नगर पालिका की जमीन पर है.
  • जमीन नगर पालिका की संपत्ति के रूप में दर्ज है. इस जमीन को लेकर अभी तक कोई प्रभावी पक्षकार सामने नहीं आया है.
  • संभल में जामा मस्जिद के पास नई पुलिस चौकी यानी सत्यवर्त चौकी बनाने को लेकर प्रशासन ने तर्क दिया है कि भविष्य मे किसी अनहोनी से बचने के लिए यहां पुलिस चौकी का निर्माण कराया जा रहा है.
  • इस चौकी के बनने के बाद यहां 24 घंटे पुलिस तैनात रहेगी. इस पुलिस चौकी का नाम सत्यव्रत पुलिस चौकी रखा गया है.
  • सतयुग में संभल को सत्यव्रत नगर के नाम से जाना जाता था.
  • ऐसे में संभल के पौराणिक कथाओं और इतिहास को ध्यान में रखकर पुलिस चौकी का नाम सत्याव्रत रखा गया है.
  • चौकी के निर्माण को जल्द पूरा किया जा सके इसके लिए मजदूरों की संख्या को भी बढ़ा दिया गया है.
  • जिस इलाके में इस पुलिस चौकी को बनाया जा रहा है वो इलाका काफी घना है.
  • यहां संकरी गलियां हैं और सुरक्षा की नजर में ये अतिसंवेदनशील इलाका भी है.
  • साथ ही यहां दंगों का इतिहास रहा है और इस वजह से यहां सुरक्षा बलों को भी तैनात किया गया है.
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com