होमफोटोराजस्थान चुनाव: राहुल गांधी के साथ पायटल और गहलोत की मेगा रैली, दो तिहाई बहुमत के साथ जीत का दावा
राजस्थान चुनाव: राहुल गांधी के साथ पायटल और गहलोत की मेगा रैली, दो तिहाई बहुमत के साथ जीत का दावा
राजस्थान विधानसभा चुनाव के लिए सभी दलों ने कमर कस ली है. सत्ता पर काबिज भाजपा की सीधी टक्कर विपक्ष की सबसे बड़ी पार्टी कांग्रेस से है. कांग्रेस भी कई मौकों पर राज्य में अपनी जीत को सुनिश्चित मान रही है. राज्य में दोनों ही दलों ने व्यापक स्तर पर प्रचार-प्रसार किया.
बीते 13 अक्टूबर को कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी की मौजूदगी में बिकानेर में प्रदेश अध्यक्ष सचिन पायलट और पार्टी महासचिव अशोक गहलोत ने एक विशाल रैली को संबोधित किया.
अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि 'भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने भी यहां हाल ही में एक रैली को संबोधित किया था. लेकिन उस रैली में मतदाताओं के चेहरों में वह उत्साह नहीं दिख रहा था जो हमारी रैली में दिख रहा है.'