विज्ञापन

रूस ने यूक्रेन पर भूमि, वायु और समुद्र के रास्ते किया हमला, देखें तस्वीरें

रूस ने यूक्रेन पर हर पैमाने से हमला करना शुरू कर दिया है. रूस ने यूक्रेन पर हवाई हमले किए साथ ही सीमा पर सैनिकों को लड़ने का आदेश भी दिया. वहीं हिंसा के बीच यूक्रेन के अधिकारियों का कहना है कि अबतक हुई हिंसा में दर्जनों लोग मारे गए हैं.

  • गुरुवार को रूस के रक्षा मंत्रालय ने कहा कि उन्होंने यूक्रेन में 74 सैन्य सुविधा बुनियादी ढांचों को नष्ट कर दिया है, जिसमें 11 हवाई अड्डे भी शामिल हैं.
  • बीते कुछ हफ्तों में हुई तीव्र कूटनीति भी रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन को हिंसा करने से रोकने में नकाम साबित हुई. उन्होंने यूक्रेन की सीमाओं पर 1,50,000 से अधिक सैनिकों को तैनात किया है, जिसे पश्चिम में दूसरे विश्व युद्ध के बाद यूरोप में सबसे बड़ा सैन्य निर्माण कहा जा सकता है.
  • रूसी हवाई हमलों ने देश भर में सैन्य ठीकानों को प्रभावित किया. जैसे-जैसे ज़मीनी सेनाएं आगे बढ़ीं वैसे-वैसे कई यूक्रेन के नागरिकों को अपने घरों से भागने के लिए मजबूर होना पड़ा. पहली बमबारी की आवाज़ यूक्रेन की राजधानी कीव और कई अन्य शहरों में सुनी गई.
  • कीव में उत्तर और पूर्व से फैले रूस और बेलारूस के साथ लगी सीमाओं के ज़रिए रूस की सेना ने घुसपैठ की, वहीं दक्षिण-पश्चिम में काले समुद्र और दक्षिण-पूर्व में आज़ोव समुद्र के के ज़रिए यूक्रेन पर हमला किया गया.
  • यूक्रेन के राष्ट्रपति कार्यालय के एक सलाहकार ने कहा कि पूर्वोत्तर में सुमी और खार्किव, दक्षिण में खेरसॉन और ओडेसा और राजधानी कीव के पास सैन्य हवाई अड्डे पर भीषण लड़ाई हुई.
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com