रूस ने यूक्रेन पर भूमि, वायु और समुद्र के रास्ते किया हमला, देखें तस्वीरें
रूस ने यूक्रेन पर हर पैमाने से हमला करना शुरू कर दिया है. रूस ने यूक्रेन पर हवाई हमले किए साथ ही सीमा पर सैनिकों को लड़ने का आदेश भी दिया. वहीं हिंसा के बीच यूक्रेन के अधिकारियों का कहना है कि अबतक हुई हिंसा में दर्जनों लोग मारे गए हैं.
-
बीते कुछ हफ्तों में हुई तीव्र कूटनीति भी रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन को हिंसा करने से रोकने में नकाम साबित हुई. उन्होंने यूक्रेन की सीमाओं पर 1,50,000 से अधिक सैनिकों को तैनात किया है, जिसे पश्चिम में दूसरे विश्व युद्ध के बाद यूरोप में सबसे बड़ा सैन्य निर्माण कहा जा सकता है.