पीवी सिंधु भारत के लिए ओलिंपिक में सिल्वर मेडल जीतने वाली पहली महिला खिलाड़ी बन गई हैं।
सिंधु ने ओलिंपिक में सिल्वर मेडल जीतकर रचा इतिहास पीवी सिंधु भारत के लिए ओलिंपिक में सिल्वर मेडल जीतने वाली पहली महिला खिलाड़ी बन गई हैं। अगस्त 19, 2016 22:27 pm IST Published On अगस्त 19, 2016 22:27 pm IST Last Updated On अगस्त 19, 2016 23:29 pm IST Share Twitter WhatsApp Facebook Reddit Email Share Twitter WhatsApp Facebook Reddit Email पीवी सिंधु जब कैरोलिना मारिन के खिलाफ फाइनल मुकाबले में उतरीं तो एक अरब लोगों की उम्मीदें उनपर थीं। (सभी तस्वीरें एएफपी) Share Twitter WhatsApp Facebook Reddit Email स्पेन की खिलाड़ी पहले गेम में सिंधु पर हावी थीं और उन्होंने 14-10 की बढ़त बना ली थी, लेकिन भारतीय खिलाड़ी ने वापसी करते हुए 27 मिनट में 21-19 से गेम अपने नाम किया। Share Twitter WhatsApp Facebook Reddit Email सरे गेम में मारिन ने अच्छी शुरुआत की और 4-0 की बढ़त ले ली और इसके बाद आसानी से 21-12 से गेम अपने नाम कर मैच तीसरे गेम में ले गईं। Share Twitter WhatsApp Facebook Reddit Email काफी मजबूत प्रतिद्वंद्वी के खिलाफ सिंधु ने शानदार प्रदर्शन किया। Share Twitter WhatsApp Facebook Reddit Email तीसरे गेम में भी मारिन ने अच्छी शुरुआत की। Share Twitter WhatsApp Facebook Reddit Email सिंधु ने शानदार प्रदर्शन किया और गेम में 10-10 की बराबरी की। Share Twitter WhatsApp Facebook Reddit Email यहां से मैच किसी के भई पक्ष में जा सकता था। Share Twitter WhatsApp Facebook Reddit Email इसके बाद मारिन ने शानदार खेल दिखाते हुए 21-15 से सिंधु को मात दी। Share Twitter WhatsApp Facebook Reddit Email मैच के बाद मारिन और सिंधु। Share Twitter WhatsApp Facebook Reddit Email पीवी सिंधु भारत के लिए ओलिंपिक में सिल्वर मेडल जीतने वाली पहली महिला खिलाड़ी बन गई हैं। Share Twitter WhatsApp Facebook Reddit Email यह इन ओलिंपिक खेलों में भारत का दूसरा मेडल है। इससे पहले साक्षी मलिक ने कुश्ती में कांस्य पदक जीता। Share Twitter WhatsApp Facebook Reddit Email सिल्वर जीतने वाली सिंधु के साथ गोल्ड जीतने वाली कैरोलिमा मारिन (बीच में) और ब्रॉन्ज जीतने वाली जापान की नाजोमी ओकुहारा। Share Twitter WhatsApp Facebook Reddit Email सिंधु ने सिल्वर जीतने पर कहा, "मैंने नहीं सोचा था कि मैं इतना आगे तक आऊंगी। यह शानदार अनुभव है।"