विज्ञापन

सिंधु ने ओलिंपिक में सिल्वर मेडल जीतकर रचा इतिहास

पीवी सिंधु भारत के लिए ओलिंपिक में सिल्वर मेडल जीतने वाली पहली महिला खिलाड़ी बन गई हैं।

  • पीवी सिंधु जब कैरोलिना मारिन के खिलाफ फाइनल मुकाबले में उतरीं तो एक अरब लोगों की उम्मीदें उनपर थीं। (सभी तस्वीरें एएफपी)
  • स्पेन की खिलाड़ी पहले गेम में सिंधु पर हावी थीं और उन्होंने 14-10 की बढ़त बना ली थी, लेकिन भारतीय खिलाड़ी ने वापसी करते हुए 27 मिनट में 21-19 से गेम अपने नाम किया।
  • सरे गेम में मारिन ने अच्छी शुरुआत की और 4-0 की बढ़त ले ली और इसके बाद आसानी से 21-12 से गेम अपने नाम कर मैच तीसरे गेम में ले गईं।
  • काफी मजबूत प्रतिद्वंद्वी के खिलाफ सिंधु ने शानदार प्रदर्शन किया।
  • तीसरे गेम में भी मारिन ने अच्छी शुरुआत की।
  • सिंधु ने शानदार प्रदर्शन किया और गेम में 10-10 की बराबरी की।
  • यहां से मैच किसी के भई पक्ष में जा सकता था।
  • इसके बाद मारिन ने शानदार खेल दिखाते हुए 21-15 से सिंधु को मात दी।
  • मैच के बाद मारिन और सिंधु।
  • पीवी सिंधु भारत के लिए ओलिंपिक में सिल्वर मेडल जीतने वाली पहली महिला खिलाड़ी बन गई हैं।
  • यह इन ओलिंपिक खेलों में भारत का दूसरा मेडल है। इससे पहले साक्षी मलिक ने कुश्ती में कांस्य पदक जीता।
  • सिल्वर जीतने वाली सिंधु के साथ गोल्ड जीतने वाली कैरोलिमा मारिन (बीच में) और ब्रॉन्ज जीतने वाली जापान की नाजोमी ओकुहारा।
  • सिंधु ने सिल्वर जीतने पर कहा, "मैंने नहीं सोचा था कि मैं इतना आगे तक आऊंगी। यह शानदार अनुभव है।"
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com