विज्ञापन

जामा मस्जिद से लेकर बिहार की सड़क तक, देखिए कैसे शांति से संपन्न हुई अलविदा जुमे की नमाज

'अलविदा जुमे की नमाज' शुक्रवार 28 मार्च को पूरे देश में शांतिपूर्ण तरीके से अदा की गई. मुस्लिम धर्मगुरुओं की अपील, प्रशासन की मुस्तैदी के कारण अलविदा जुमे की नमाज बेहद सौहार्दपूर्ण तरीके से संपन्न हुई. देखें देश के अलग-अलग शहरों से आई अलविदा जुमा के नमाज की तस्वीरें.

  • माह-ए-रमजान के आखिरी जुमे की नमाज 'अलविदा जुमे की नमाज' शुक्रवार 28 मार्च को पूरे देश में शांतिपूर्ण तरीके से अदा की गई. मुस्लिम धर्मगुरुओं की अपील, प्रशासन की मुस्तैदी के कारण अलविदा जुमे की नमाज बेहद सौहार्दपूर्ण तरीके से संपन्न हुई. यह तस्वीर जम्मू-कश्मीर से सामने आई. जहां घाटी में लोगों ने नमाज अदा की.
  • देश में कहीं से भी कोई अप्रिय घटना की जानकारी सामने नहीं आई है. दिल्ली, आगरा, मेरठ, लखनऊ, जयपुर, मेरठ, पटना, संभल सहित सभी जगहों पर शुक्रवार को अलविदा जुमे के नमाज की रौनक देखने की मिली. यह तस्वीर मेरठ की है. जहां अलविदा जुमे की नमाज को लेकर प्रशासन पूरी तरह से मुस्तैद नजर आई.
  • उत्तर प्रदेश में अलविदा की नमाज को लेकर पूरे राज्य में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गयी. हर जिले के संवेदनशील इलाकों में अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किये गए थे. लखनऊ में अलविदा की नमाज कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच शांतिपूर्ण तरीके से अदा की गयी. किसी अप्रिय घटना की खबर नहीं है.
  • यह तस्वीर जयपुर से आई है, जहां बड़ी चौपड़ पर बड़ी संख्या में लोगों ने शांतिपूर्वक तरीके से नमाज अदा की. यूपी के संभल पर सबकी नजरें थी, लेकिन संभल में भी अलविदा की नमाज शांतिपूर्ण तरीके से अदा की गयी. संभल के जिलाधिकारी राजेंद्र पेंसिया ने पत्रकारों से बातचीत में नमाज के शांतिपूर्ण आयोजन का श्रेय जनता के मजबूत समर्थन को दिया.
  • बिहार की राजधानी पटना में भी अलविदा की नमाज शांतिपूर्वक तरीके से संपन्न हुई. यहां मस्जिद भर जाने के बाद लोग सड़कों पर भी नमाज पढ़ते नजर आए.
  • यह तस्वीर प्रयागराज से सामने आई है. जहां मस्जिद में लोग नमाज अदा करते नजर आए.
  • अलविदा जुमा पर नमाज की यह तस्वीर पटना से सामने आई. जहां लोगों ने शांतिपूर्वक तरीके से सड़कों पर नमाज अदा की.
  • अलविदा जुमे की नमाज के दौरान कई जगहों पर मुस्लिम समाज के लोगों ने हाथों पर काली पट्टी बांधकर सांकेतिक रूप से विरोध भी जताया. ये तस्वीर बंगाल से सामने आई. जहां वक्फ बिल के खिलाफ हाथों पर काली पट्टी बांधकर लोगों ने अलविदा जुमे की नमाज अदा की.
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com