विज्ञापन

राखी सावंत के ये 8 'Worst Looks' नहीं देखें होंगे आपने

बॉलीवुड की आइटम गर्ल आज 38 साल की हो गई हैं. फिल्म 'अग्निचक्र' से अपने करियर की शुरूआत करने वाली राखी ने बॉलीवुड में कई हिट आइटम सॉंग्स दिए हैं. लेकिन वो स्टाइल के मामले में पीछे रह गईं. अपनी बातों से वो मीडिया में चर्चा में रहीं, लेकिन उससे ज़्यादा वो अपने खराब कपड़ों की वजह से गॉसिप में रही हैं. यहां देखें उनके कुछ सबसे खराब लुक्स.

  • गणेश चतुर्थी पर लाल सूट और खुद को ओवर एक्सेसराइज़ राखी सावंत.
  • राखी सावंत की इस मोदी ड्रेस ने काफी हंगामा मचाया था. खासकर, इस ड्रेस में मौजूद मोदी जी के हाथ को लेकर बवाल हुआ था.
  • राखी सावंत अपनी सेल्फी पोजेज़ को लेकर काफी क्रिटिसाइज़ की जाती है. इसके साथ ही हेवी मेकअप उनके लुक को और भी खराब बनाता है.
  • एक शूट के दौरान राखी सावंत.
  • राम रहीम के साथ फोटो क्लिक करवाती पिंक टॉप और ऑरेंज पैंट में राखी. जिसके साथ उन्होंने पिंक मेकअप लगाया.
  • राखी सावंत का एक और बोल्ड अवतार
  • राखी सावंत का खराब मेकअप लुक, इसमें उनका काजल फैला हुआ है.
  • रेड एंकल लेंथ बूट्स और सुपर शॉर्ट शॉर्ट्स में राखी सावंत
  • शिमरी टाइगर प्रिंट पैंट और ब्लेज़र. इसे उन्होंने गोल्डन ब्लाउज़ के साथ पहना. ये आउटफिट देखने में ही काफी मिसफिट है.
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com