विज्ञापन

सुपरस्‍टार रजनीकांत के जन्‍मदिन पर उनके जीवन से जुड़ी झलकियां

भारतीय सिनेमा के सबसे बड़े कद वाले कलाकार में शामिल और तमिल फिल्‍मों के सबसे बड़े सुपर स्‍टार रजनीकांत आज अपना 66वां जन्‍मदिन मना रहे हैं. हालांकि रजनीकांत ने इस साल अपना जन्‍मदिन मनाने से मना किया है लेकिन इस महान कलाकार के लिए दुआओं की कोई कमी नहीं है. रजनीकांत इन दिनों अपनी आने वाली फिल्‍म ' 2.0' की शूटिंग में व्‍यस्‍त हैं. हम आपके सामने ला रहे हैं इस सुपरस्‍टार की सफलता की यात्रा की कुछ खूबसूरत झलकियां.

  • रजनीकांत का जन्‍म 12 दिसंबर, 1950 में बेंगलुरू में रहने वाले एक मराठी परिवार में हुआ था. वह अपने माता-पिता की चौथी संतान थे.
  • रजनीकांत के परिवार के हालात आर्थिक रूप से मजबूत नहीं थे और यही कारण था कि खुद सुपरस्‍टार रजनीकांत चैन्‍ने और बेंगलुरू में कुली बनने से लेकर कई छोटे-छोटे काम करते थे. आखिर में वह बेंगलुरू ट्रांसपोर्ट सर्विसेज में कंडेक्‍टर बन गए.
  • कंडेक्‍टर के रूप में काम करते हुए कई यात्रियों ने उनके स्‍टाइल की तारीफ की और कहा कि उन्‍हें एक्‍टर बनना चाहिए. उनके एक दोस्‍त ने उनकी मदद की और 1974 में मद्रास फिल्‍म इंस्टिट्यूट में दाखिला ले लिया. कन्‍नड़ बोलने वाले रजनीकांत ने तमिल बोलना भी सीखा.
  • यही तमिल सीखना उनके इतना काम आया कि उन्‍हें पहला ब्रेक तमिल फिल्‍म में ही मिला. रजनीकांत 1975 में आयी फिल्‍म 'अपूर्वा रागंगल' में एक सपोटिंग रोल में थे. इस फिल्‍म के डायरेक्‍टर थे के. बालाचंद्र, जिन्‍हें रजनीकांत अपना गुरू मानते हैं.
  • आने वाले साल में रजनीकांत ने अपनी पहली कन्‍नड़ फिल्‍म में काम किया जिसे डायरेक्‍टर पुत्‍तना कानागल ने डायरेक्‍ट किया था. भले ही रजनीकांत के. बालचंद्र को अपना गुरू मानते हैं लेकिन दरअसल डायरेक्‍टर एस. पी. मुथुरामन ही थे जिन्‍होंने उनके इमेज को बदला.
  • इन सालों में रजनीकांत ने एक एक्‍टर के तौर पर बहुत उन्‍नती की. 1975 से 1977 के बीच रजनीकांत ने ज्‍यातार फिल्‍मों में कमल हासन के साथ विलेन की भूमिकाएं की.
  • एक समय था जब रजनीकांत ने फिल्‍में छोड़ने के बारे में सोच लिया था लेकिन उनके परिवार, दोस्‍तों और फैन्‍स ने ऐसा नहीं करने दिया. इसी के साथ ही उन्‍होंने 1980 की सबसे हिट फिल्‍म 'बिल्‍ला' की जो अमिताभ बच्‍चन की डॉन की रीमेक थी.
  • रजनीकांत ने बॉलीवुड में फिल्‍म 'अंधा काूनन' (1983) से शुरुआत की लेकिन यह फिल्‍म बॉक्‍स ऑफिस पर कोई कमाल नहीं कर पाई. इसके अलावा वह कई हिंदी फिल्‍मों जैसे 'चालबाज', 'उत्‍तर-दक्षिण', ' गिरफ्तार' और सुपहिट फिल्‍म 'हम' में भी अहम भूमिका निभाई.
  • अपनी 100वीं फिल्‍म में रजनीकांत ने हिंदू संत राघवेंद्र की भूमिका निभाई. इस फिल्‍म का नाम था 'श्री राघवेंद्र'
  • 1988 में वह अमेरिकी फिल्‍म 'ब्‍लडस्‍टोन' में भी नजर आए. यह फिल्‍म भारत में तो काफी दर्शक बटोर पाई लेकिन अमेरिका में उतनी नहीं चली.
  • 2010 में रजनीकांत, की ब्‍लॉकबस्‍टर फिल्‍म 'एनथीरन' आयी, जिसमें उनके साथ ऐश्‍वर्या राय थीं. इस फिल्‍म ने रिलीज होने के सिर्फ पहले 7 दिन में 117 करोड़ की कमाई की थी.
  • रजनीकांत को सिनेमा में उनके सहयोग के लिए 2000 में तीसरे सबसे बड़े सम्‍मान पद्मभूषण से सम्‍मानित किया गया.
  • रजनीकांत ने 31 साल की उम्र में लाथा से 26 फरवरी, 1981 में शादी की थी. उनके दो बेटियां हैं. बड़ी बेटी ऐश्‍वर्या रजनीकांत डायरेक्‍टर हैं और उनकी शादी एक्‍टर धनुष से हुई है. उनकी छोटी बेटी सौन्‍दर्या रजनीकांत भी फिल्‍म इंडस्‍ट्री से जुड़ी हुई हैं और वह डायरेक्‍टर, प्रोड्यूसर और ग्राफिक डिजाइनर के तौर पर काम करती हैं.
  • 2011 में चीजें कुछ बदलीं और उनकी तबियत खराब हो गई. अपनी बीमारी के इलाज के लिए वह सिंगापुर गए और एक महीने बाद लौटे. इसके बाद रजनीकांत काफी कम दिखाई देने लगे.
  • इसके बाद रजनीकांत 2014 में अपनी बेटी सौन्‍दर्या द्वारा डायरेक्‍ट की गई फिल्‍म 'कोचाद्दियां' में नजर आए. यह फिल्‍म उतना कमाल नहीं कर सकी और प्रोड्यूसर काफी घाटे में चले गए.
  • सुपरस्‍टार रजनीकांत के जन्‍मदिन पर उनके जीवन से जुड़ी झलकियां
  • वर्तमान में रजनीकांत अपनी फिल्‍म रोबोट के सीक्‍वेल '2.0' की शूटिंग कर रहे हैं. इस फिल्‍म में अक्षय कुमार विलेन की भूमिका में हैं.
  • हम बस यही दुआ करते हैं कि रजनीकांत ऐसे ही दर्शकों के बीच बने रहे और सिनेमा में अपनी उपस्थिति दर्ज कराते रहें.
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com