NDTV Khabar

PM Modi Ayodhya Visit: प्रधानमंत्री मोदी ने अयोध्या धाम जंक्शन और एयरपोर्ट का किया उद्घाटन, नई ट्रेनों को दिखाई हरी झंडी

Updated: 30 दिसंबर, 2023 05:13 PM

अयोध्‍या में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पुनर्विकसित अयोध्या धाम रेलवे स्टेशन का उद्घाटन करने के साथ छह वंदे भारत और दो अमृत भारत ट्रेनों को हरी झंडी दिखाई. इस दौरान उनके साथ उत्तर प्रदेश के मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ और दोनों उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य व ब्रजेश पाठक के अलावा भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष भूपेन्द्र सिंह चौधरी भी मौजूद थे.

PM Modi Ayodhya Visit: प्रधानमंत्री मोदी ने अयोध्या धाम जंक्शन और एयरपोर्ट का किया उद्घाटन, नई ट्रेनों को दिखाई हरी झंडी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रामनगरी में पुनर्विकसित अयोध्या धाम रेलवे स्टेशन का उद्घाटन किया. फोटो: पीटीआई

PM Modi Ayodhya Visit: प्रधानमंत्री मोदी ने अयोध्या धाम जंक्शन और एयरपोर्ट का किया उद्घाटन, नई ट्रेनों को दिखाई हरी झंडी

इसी के साथ पीएम मोदी ने छह वंदे भारत और दो अमृत भारत ट्रेनों को हरी झंडी दिखाई. फोटो: पीटीआई

PM Modi Ayodhya Visit: प्रधानमंत्री मोदी ने अयोध्या धाम जंक्शन और एयरपोर्ट का किया उद्घाटन, नई ट्रेनों को दिखाई हरी झंडी

इस दौरान पीएम मोदी के साथ उत्तर प्रदेश के मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ, राज्यपाल आनंदीबेन पटेल और दोनों उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य व ब्रजेश पाठक के अलावा भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष भूपेन्द्र सिंह चौधरी भी मौजूद थे. फोटो: पीटीआई

PM Modi Ayodhya Visit: प्रधानमंत्री मोदी ने अयोध्या धाम जंक्शन और एयरपोर्ट का किया उद्घाटन, नई ट्रेनों को दिखाई हरी झंडी

वहीं, पीएम मोदी उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ कुछ यात्रियों से बातचीत करते भी नजर आए. फोटो: पीटीआई

PM Modi Ayodhya Visit: प्रधानमंत्री मोदी ने अयोध्या धाम जंक्शन और एयरपोर्ट का किया उद्घाटन, नई ट्रेनों को दिखाई हरी झंडी

पीएम मोदी ने हवाई अड्डे का उद्घाटन और कामकाज का निरीक्षण भी किया. अयोध्या हवाई अड्डे को अब 'महर्षि वाल्मिकी अंतररार्ष्ट्रीय हवाई अड्डा अयोध्या धाम' कहा जाएगा. फोटो: पीटीआई

PM Modi Ayodhya Visit: प्रधानमंत्री मोदी ने अयोध्या धाम जंक्शन और एयरपोर्ट का किया उद्घाटन, नई ट्रेनों को दिखाई हरी झंडी

इस रेलवे स्टेशन का पुनर्विकास 240 करोड़ रुपए की लागत से किया गया है. यह एक तीन मंजिला सर्टिफाइड ग्रीन बिल्डिंग है, जहां पर लिफ्ट, एस्केलेटर, वेटिंग हॉल, क्लॉकरूम और फूड प्लाजा जैसी सुविधाएं मौजूद हैं. फोटो: पीटीआई

PM Modi Ayodhya Visit: प्रधानमंत्री मोदी ने अयोध्या धाम जंक्शन और एयरपोर्ट का किया उद्घाटन, नई ट्रेनों को दिखाई हरी झंडी

पीएम नरेंद्र मोदी ने आम जनता से आग्रह किया कि वे 22 जनवरी को राम मंदिर के उद्घाटन समारोह में अयोध्या न जाएं. पीएम मोदी ने कहा, "भक्तों के रूप में हम भगवान राम के लिए कोई समस्या पैदा नहीं करना चाहेंगे. आप सभी 23 जनवरी से अनंत काल तक आ सकते हैं. राम मंदिर अब हमेशा-हमेशा के लिए है." फोटो: एएनआई

Advertisement

 
 
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com