विज्ञापन

PHOTOS में देखिए कैसे हैं वो फ्लैट जो PM मोदी ने दिल्ली के झुग्गी वालों को दिए

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शुक्रवार को राजधानी दिल्ली के अशोक विहार स्थित स्वाभिमान अपार्टमेंट में इन-सीटू स्लम पुनर्वास परियोजना के अंतर्गत झुग्गी झोपड़ी (जेजे) समूहों के निवासियों के लिए 1,675 नवनिर्मित फ्लैटों का उद्घाटन किया और पात्र लाभार्थियों को चाबियां भी सौंपी.

  • प्रधानमंत्री ने पूरे स्वाभिमान अपार्टमेंट का मुआयना किया और लाभार्थियों और उनके परिवार के सदस्यों से बातचीत भी की.
  • प्रधानमंत्री ने लाभार्थियों और उनके परिवार के सदस्यों से बातचीत भी की.
  • प्रधानमंत्री ने पूरे स्वाभिमान अपार्टमेंट का मुआयना किया.
  • कार्यक्रम में आवासन और शहरी कार्य मंत्री मनोहर लाल खट्टर, केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान, दिल्ली के उपराज्यपाल वी के सक्सेना और दिल्ली के सभी सांसद मौजूद थे.
  • केंद्र सरकार द्वारा एक फ्लैट के निर्माण पर 25 लाख रुपये खर्च किए जाते हैं. पात्र लाभार्थी कुल राशि का सात प्रतिशत से कम भुगतान करते हैं, जिसमें मामूली योगदान के रूप में 1.42 लाख रुपये और रखरखाव के पांच साल के लिए 30,000 रुपये शामिल हैं.
  • पीएम मोदी ने कहा कि अशोक विहार के लोगों को नई आशाओं और नए सपनों का घर मिला और वे सभी की खुशियों का हिस्सा बनने वहां आए हैं.
  • जिन झुग्गीवासियों को सरकारी फ्लैट मिला, उन्होंने कहा कि नर्क में रहते थे आज स्वर्ग में जाएंगे. जिन्हें ये फ्लैट मिले हैं, उनमें दिहाड़ी मजदूरी करने वालों से लेकर फलों का ठेला लगाने वाले भी शामिल है.
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com