POCO ने बीते हफ्ते भारतीय बाजार में POCO C51 को लॉन्च किया था। अब यह स्मार्टफोन आज से ई-कॉमर्स साइट Flipkart पर बिक्री के लिए उपलब्ध हो गया है। POCO के इस फोन को स्पेशल लॉन्च डे प्राइस के तहत सिर्फ 7,799 रुपये में खरीदा जा सकता है।
Poco C51 एंड्रॉयड 13 (गो एडिशन) पर ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलता है। यह स्मार्टफोन मीडियाटेक हीलियो G36 प्रोसेसर से लैस है। Poco C51 में 5,000mAh की बैटरी है। सेफ्टी के लिए इस फोन में रियर-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर का सपोर्ट भी मिलता है।
Poco C51 स्मार्टफोन में 4GB RAM दी गई है, जिसे 7GB तक बढ़ाया जा सकता है। फोन की इंटरनल स्टारेज को माइक्रोएसडी एसडी कार्ड द्वारा 1TB तक बढ़ाया जा सकता है।
कैमरा सेटअप की बात की जाए तो पोको सी51 के रियर में 8 मेगापिक्सल का पहला कैमरा और एक डेप्थ सेंसर दिया गया है। वहीं इसके फ्रंट में 5 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है।