विज्ञापन

मध्य प्रदेश दौरे पर पीएम मोदी, 7,550 करोड़ की योजनाओं का किया उद्घाटन और शिलान्यास

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज यानी रविवार को मध्य प्रदेश के झाबुआ जिले का दौरा किया और राज्य के लिए 7,550 करोड़ रुपये की विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया. इस दौरान पीएम मोदी ने एक विशाल जनसभा को संबोधित भी किया.

  • प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज मध्य प्रदेश के झाबुआ जिले के दौरे पर हैं. फोटो: एएनआई
  • इस दौरान पीएम मोदी ने मध्य प्रदेश के झाबुआ जिले में 7,550 करोड़ रुपये की विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया. फोटो: एएनआई
  • प्रधानमंत्री मोदी ने राज्य की आहार अनुदान योजना के तहत लगभग दो लाख महिला लाभार्थियों को मासिक किस्त भी जारी की. फोटो: एएनआई
  • पीएम मोदी खुली जीप में सवार होकर सभा स्थल पहुंचे. लोगों ने मोदी-मोदी के नारे लगाकार और फूल बरसा कर पीएम मोदी का स्वागत किया. फोटो: पीटीआई
  • भाजपा नेताओं द्वारा पीएम मोदी को आदिवासी जैकेट और साफा पहनाकर उनका स्वागत किया गया. फोटो: पीटीआई
  • 'जनजातीय सम्मेलन' के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव भी नजर आए. फोटो: एएनआई
  • पीएम मोदी ने इस दौरान एक जनसभा को संबोधित भी किया. फोटो: एएनआई
  • पीएम मोदी ने कहा, "हमारी सरकार मध्‍य प्रदेश में आधुनिक इंफ्रास्ट्रक्चर पर खास ध्यान दे रही है. कांग्रेस सरकार के 10 वर्षों में MP को रेलवे के विकास के लिए जितना पैसा मिला, आज हम उससे 24 गुना ज्यादा पैसा मध्‍य प्रदेश के लिए भेज रहे हैं." फोटो: पीटीआई
  • प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ये भी कहा कि, "आपके सपने, आपके बच्चों के सपने, नौजवानों के सपने. ये मोदी का संकल्प है. गुजरात में मैंने देखा था कि आदिवासी पट्टों में स्कूलों की कमी के कारण बच्चों को स्कूल जाने के लिए कई किलोमीटर चलना पड़ता था. मैं मुख्यमंत्री बना तो इन पट्टों में मैंने स्कूल खुलवाए. अब आदिवासी बच्चों के लिए मैं देश भर में एकलव्य आवासीय स्कूल खुलवा रहा हूं." फोटो: एएनआई
  • प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने समारोह के दौरान मध्य प्रदेश के राज्यपाल मंगूभाई सी पटेल और राज्य के मुख्यमंत्री मोहन यादव के साथ एक प्रदर्शनी का दौरा भी किया. फोटो: एएनआई
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com