विज्ञापन

पीएम मोदी ने आगरा मेट्रो को दिखाई हरी झंडी, सीएम योगी ने किया मेट्रो में सफर

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोलकाता से वर्चुअली आगरा मेट्रो को हरी झंडी दिखाई. साथ ही एक अनोखा रिकॉर्ड दर्ज हो गया है. यह देश की पहली मेट्रो बन गई है, जो तय समय से नौ महीने पहले ही ट्रैक पर दौड़ने लगी. इसके बाद उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मेट्रो में यात्रा भी की.

  • प्रधानमंत्री ने कोलकाता से वर्चुअली हरी झंडी दिखाकर आगरा मेट्रो रेल सेवा का शुभारंभ किया.
  • इस मौके पर ताज महल मेट्रो स्टेशन से सीएम योगी ने आगरा मेट्रो को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया.
  • मेट्रो स्टेशन के अंदर एआई से निगरानी की जाएगी. आगरा मेट्रो यूपी की छठी मेट्रो है.
  • फर्स्ट फेज में अभी 6 KM तक मेट्रो चलेगी. इसके बीच में प्राथमिकता कॉरिडोर में छह स्टेशन शामिल हैं. जिनके बीच गुरुवार यानी 7 मार्च से आम जनता के लिए यात्री सेवा आरंभ हो जाएगी.
  • मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आगरा मेट्रो में सफर भी किया. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ताजमहल स्टेशन से ताज पूर्वी स्टेशन तक मेट्रो ट्रेन में सफर किया.
  • इस अवसर पर सीएम योगी ने कहा कि "दिसंबर 2021 में आगरा मेट्रो कार्य का शुभारंभ हुआ था और दो वर्ष के अंदर ही प्रायोरिटी सेक्शन के 6 KM का पहला कार्य पूरा कर लिया गया."
  • इसमें तीन एलिवेटेड और तीन भूमिगत मेट्रो स्टेशन है. इसे पूरा करने के साथ ही इसमें मेट्रो सेवा भी प्रारंभ हो चुकी है.
  • आगरा मेट्रो के शुरू होने के साथ ही उत्तर प्रदेश देश का पहला राज्य है, जिसके सबसे अधिक शहरों में मेट्रो की सुविधा है.
  • इससे पहले लखनऊ, गाजियाबाद, नोएडा, ग्रेटर नोएडा और कानपुर में मेट्रो सेवा प्रारंभ हो चुकी है.
  • बता दें कि 7 दिसंबर 2020 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आगरा मेट्रो का शिलान्यास किया था.
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com