बेकार गया रोहित का शतक, स्मिथ और बेली पड़े टीम इंडिया पर भारी
                                        
                                        
                                            ऑस्ट्रेलिया दौरे पर टीम इंडिया मंगलवार को अपना पहला मैच पर्थ के वाका मैदान पर हार गई। ऑस्ट्रेलिया ने टीम इंडिया द्वारा जीत के लिए रखे गए 310 रन के लक्ष्य को 5 विकेट खोकर हासिल कर लिया।
- 
                                               इसके साथ ही रोहित ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पिछली चार पारियों में से तीन में शतक ठोक दिए हैं, वहीं उनका यह शतक पर्थ में किसी भी भारतीय बल्लेबाज का पहला शतक है। रोहित ने ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों की जमकर पिटाई की। उन्होंने 171 रन की अपनी पारी में 7 छक्के और 13 चौके लगाए।