विज्ञापन

बेकार गया रोहित का शतक, स्मिथ और बेली पड़े टीम इंडिया पर भारी

ऑस्ट्रेलिया दौरे पर टीम इंडिया मंगलवार को अपना पहला मैच पर्थ के वाका मैदान पर हार गई। ऑस्ट्रेलिया ने टीम इंडिया द्वारा जीत के लिए रखे गए 310 रन के लक्ष्य को 5 विकेट खोकर हासिल कर लिया।

  • पर्थ में टीम इंडिया के कप्तान महेन्द्र सिंह धोनी ने टॉस जीता और पहले पल्लेबाजी का फैसला किया। (फोटो: एएफपी और एपी)
  • भारत की ओर से बाएं हाथ के तेज गेंदबाज बरिंदर सरन ने इस मैच से पदार्पण किया।
  • रोहित ने 122 गेंदों में अपना शतक पूरा किया। वे 163 गेंदों में 171 रन पर नाबाद लौटे।
  • इस प्रकार रोहित शर्मा ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उसी की धरती पर एक पारी में सबसे अधिक रन बनाने के सर विव रिचर्डस का 36 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ दिया। रिचर्ड्स ने 1979 में नाबाद 153 रन की पारी खेली थी।
  • इसके साथ ही रोहित ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पिछली चार पारियों में से तीन में शतक ठोक दिए हैं, वहीं उनका यह शतक पर्थ में किसी भी भारतीय बल्लेबाज का पहला शतक है। रोहित ने ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों की जमकर पिटाई की। उन्होंने 171 रन की अपनी पारी में 7 छक्के और 13 चौके लगाए।
  • वहीं टीम इंडिया के टेस्ट कप्तान विराट कोहली शतक से चूक गए। उन्होंने 97 गेंदों में 91 रन बनाए, जिसमें 7 चौके और एक छक्का शामिल रहा।
  • विराट कोहली को जेम्स फॉल्कनर ने कैच आउट कराया।
  • बेकार गया रोहित का शतक, स्मिथ और बेली पड़े टीम इंडिया पर भारी
  • कोहली और रोहित शर्मा के बीच 207 रन की साझेदारी हुई।
  • भारत को तीन सफलताएं बाएं हाथ के तेज गेंदबाज बरिंदर सरां ने दिलाई। उन्होंने अपने डेब्यू मैच में एरॉन फिंच (8) को अपनी ही गेंद पर कैच कर करियर का पहला विकेट लिया। इसके बाद खतरनाक डेविड वॉर्नर (5) को भी पैवेलियन की राह दिखा दी।
  • ऑस्ट्रेलिया के लिये स्मिथ ने अपने करियर का बेस्ट स्कोर (149 रन) बनाया। उन्होंने बैली (112) के साथ मिलकर तीसरे विकेट की रिकॉर्ड 242 रन की साझेदारी की।
  • स्टीवन स्मिथ ने 135 गेंदों पर 149 रन जड़े।
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com