टीम इंडिया को करारी शिकस्त देकर पाकिस्तान ने जीती चैंपियंस ट्रॉफी
आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी, 2017 के फाइनल में टीम इंडिया को पाकिस्तान ने उम्मीद के विपरीत 180 रन से करारी मात देते हुए पहली बार इस खिताब पर कब्जा कर लिया.
-
ओपनर फखर जमां को चौथे ओवर की पहली गेंद पर जसप्रीत बुमराह ने आउट कर दिया था, लेकिन नोबॉल हो गई और उन्होंने इसका भरपूर फायदा उठाया. इसके बाद तो उन्होंने शतक बनाकर ही दम लिया. फखर के बल्ले से 106 गेंदों में 114 रन (106 गेंद, 12 चौके, 3 छक्के) निकले. उन्होंने 92 गेंदों में करियर का पहला शतक बनाया.
-
पाक की ओर से मोहम्मद आमिर और हसन अली के खाते में तीन-तीन विकेट गए, तो शादाब खान ने दो विकेट और जुनैद खान ने एक विकेट लिया. भारत का एक बल्लेबाज (हार्दिक पांड्या) रनआउट हुआ. इस तरह फाइनल में पाकिस्तान ने भारत को मात देकर पहली बार चैंपियंस ट्रॉफी के खिताब पर कब्जा किया.