विज्ञापन

टीम इंडिया को करारी शिकस्त देकर पाकिस्तान ने जीती चैंपियंस ट्रॉफी

आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी, 2017 के फाइनल में टीम इंडिया को पाकिस्तान ने उम्मीद के विपरीत 180 रन से करारी मात देते हुए पहली बार इस खिताब पर कब्जा कर लिया.

  • अजहर अली ने पाकिस्तान को अच्छी शुरुआत दी और अपने करियर की 12वीं फिफ्टी लगाई.
  • ओपनर फखर जमां को चौथे ओवर की पहली गेंद पर जसप्रीत बुमराह ने आउट कर दिया था, लेकिन नोबॉल हो गई और उन्होंने इसका भरपूर फायदा उठाया. इसके बाद तो उन्होंने शतक बनाकर ही दम लिया. फखर के बल्ले से 106 गेंदों में 114 रन (106 गेंद, 12 चौके, 3 छक्के) निकले. उन्होंने 92 गेंदों में करियर का पहला शतक बनाया.
  • फखर जमां और अजहर अली ने पहले विकेट के लिये 128 रन की साझेदारी की.
  • अजहर अली 71 गेंदों में 59 रन (6 चौके, 1 छक्का) बनाकर रनआउट हुए.
  • फखर ने अपनी शानदार बल्लेबाजी से भारतीय गेंदबाजों की नाक में दम करे रखा.
  • शादाब खान ने युवराज सिंह (22) को पगबाधा आउट किया. शादाब ने केदार जाधव (9) का भी विकेट लिया.
  • आमिर का स्पैल सनसनीखेज था. भारतीय पारी की तीसरी गेंद इनस्विंगर थी जिसका रोहित के पास जवाब नहीं था. वह पगबाधा आउट हो गये. आमिर के अगले ओवर में कोहली प्वॉइंट पर कैच दे बैठे.
  • पाकिस्तान को बड़ा स्कोर करने से रोकने के लिए धोनी और विराट आपस में बातचीत करते हुए.
  • हार्दिक पांड्या (76 रन, 43 गेंद) 27वें ओवर में रनआउट हो गए.
  • पाक की ओर से मोहम्मद आमिर और हसन अली के खाते में तीन-तीन विकेट गए, तो शादाब खान ने दो विकेट और जुनैद खान ने एक विकेट लिया. भारत का एक बल्लेबाज (हार्दिक पांड्या) रनआउट हुआ. इस तरह फाइनल में पाकिस्तान ने भारत को मात देकर पहली बार चैंपियंस ट्रॉफी के खिताब पर कब्जा किया.
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com