NDTV Khabar

Odisha Train Accident: घायलों से मिले ओडिशा के मुख्‍यमंत्री नवीन पटनायक, घटनास्‍थल का दौरा भी किया

Updated: 03 जून, 2023 12:58 PM

ओडिशा के बालासोर जिले में शुक्रवार शाम को कोरोमंडल एक्सप्रेस और बेंगलुरु-हावड़ा एक्सप्रेस ट्रेन के पटरी से उतरने तथा एक मालगाड़ी के टकराने से जुड़े रेल हादसे में मृतक संख्या बढ़कर 288 हो गई है और 803 से अधिक यात्री घायल हुए हैं. हादसे की खबर के बाद मुख्‍यमंत्री नवीन पटनायक ने घायलों से मुलाकात की.

Odisha Train Accident: घायलों से मिले ओडिशा के मुख्‍यमंत्री नवीन पटनायक, घटनास्‍थल का दौरा भी किया

ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने बालासोर के एक अस्पताल पहुंचकर बालासोर ट्रेन हादसे में घायल हुए लोगों से मुलाकात की. (फोटो एएनआई)

Odisha Train Accident: घायलों से मिले ओडिशा के मुख्‍यमंत्री नवीन पटनायक, घटनास्‍थल का दौरा भी किया

ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक बालासोर ट्रेन हादसे में घायल हुए लोगों से मुलाकात करते हुए. (फोटो एएनआई)

Odisha Train Accident: घायलों से मिले ओडिशा के मुख्‍यमंत्री नवीन पटनायक, घटनास्‍थल का दौरा भी किया

माना जा रहा है कि ओडिशा ट्रेन हादसा भीषण रेल हादसों में से एक है. बता दें कि ओडिशा के बालासोर जिले में शुक्रवार शाम हुए तीन ट्रेन से जुड़े भीषण हादसे के बाद लंबी दूरी की 18 ट्रेन को रद्द कर दिया गया है. एक अधिकारी ने यह जानकारी दी. उन्होंने कहा कि सात ट्रेन का मार्ग परिवर्तित किया गया है. (फोटो एएनआई)

Odisha Train Accident: घायलों से मिले ओडिशा के मुख्‍यमंत्री नवीन पटनायक, घटनास्‍थल का दौरा भी किया

ओडिशा रेल हादसे पर CM नवीन पटनायक ने कहा कि रेलवे की सुरक्षा को हमेशा पहली वरीयता देनी चाहिए. बता दें कि ओडिशा के बाहानगा में दुर्घटनाग्रस्त हुई तीन ट्रेन के घायल यात्रियों के राहत एवं बचाव कार्य में सेना की टुकड़ियों को तैनात किया गया है और वायुसेना के विमान भी राहत कार्य में जुटे हैं. (फोटो एएनआई)

Advertisement

 
 
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com