NDTV Khabar

Odisha Train Accident: 288 यात्रियों की मौत, 803 से ज़्यादा घायल, जारी है राहत-बचाव कार्य

Updated: 03 जून, 2023 09:59 AM

शुक्रवार शाम ओडिशा के बालासोर जिले में एक दर्दनाक रेल हादसा होने से हड़कंप मच गया. इस हादसे में अब तक 288 लोगों की मौत की खबर आ चुकी है. जबकि घायलों की संख्या 803 से ज़्यादा बताई जा रही है. वहीं घटनास्थल पर राहत एवं बचाव का काम जारी है.

Odisha Train Accident: 288 यात्रियों की मौत, 803 से ज़्यादा घायल, जारी है राहत-बचाव कार्य

ये हादसा कल रात बालासोर जिले में कोरोमंडल, बेंगलुरू-हावड़ा एक्सप्रेस ट्रेन के पटरी से उतरने के बाद हुआ था. जिसके बाद से घटनास्थल पर स्थानीय सुरक्षाकर्मी और एनडीआरएफ की टीम मौजूद है. (फोटो: पीटीआई)

Odisha Train Accident: 288 यात्रियों की मौत, 803 से ज़्यादा घायल, जारी है राहत-बचाव कार्य

जानकारी के मुताबिक घटनास्थल पर अभी भी राहत एवं बचाव का काम जारी है. दरअसल, पटरी से उतरे डिब्बों में कई लोग फंसे हुए हैं, जिन्हें निकालने का काम अभी भी चल रहा है.

Odisha Train Accident: 288 यात्रियों की मौत, 803 से ज़्यादा घायल, जारी है राहत-बचाव कार्य

ओडिश चीफ सेक्रेटरी के मुताबिक रेल हादसे में घायल हुए लोगों को इलाज के लिए गोपालपुर, कांतापाडा, बालासोर, भद्रक और सोरो के अस्पतालों में भर्ती कराया गया है. (फोटो: पीटीआई)

Odisha Train Accident: 288 यात्रियों की मौत, 803 से ज़्यादा घायल, जारी है राहत-बचाव कार्य

वहीं हादसे में घायल हुए लोगों को रक्तदान करने के लिए लोगों की भारी भीड़ अस्पताल पहुंची. हादसे के बाद यहां कई लोगों ने अपना रक्तदान किया है. (फोटो: एएनआई)

Odisha Train Accident: 288 यात्रियों की मौत, 803 से ज़्यादा घायल, जारी है राहत-बचाव कार्य

भयंकर रेल हादसे के बाद इस रूट से गुजरने वाली करीब 92 और दूसरी ट्रेनों पर रेल हादसे का असर पड़ा है. नतीजतन 43 ट्रेन रद्द की गई हैं. वहीं 38 ट्रेनों का रुट डायवर्जन कर दिया गया. जबकि 9 ट्रेन टर्मिनेशन की गई है. इसके अलावा एक ट्रेन रिशेड्यूल की गई. (फोटो: पीटीआई)

Odisha Train Accident: 288 यात्रियों की मौत, 803 से ज़्यादा घायल, जारी है राहत-बचाव कार्य

इस दर्दनाक ट्रेन हादसे को देखते हुए ओडिशा सरकार ने एक दिन के शोक की घोषणा की है, साथ ही राज्य में आज होने वाले सभी समारोह को रद्द कर दिया गया है. (फोटो: एएनआई)

Odisha Train Accident: 288 यात्रियों की मौत, 803 से ज़्यादा घायल, जारी है राहत-बचाव कार्य

ओडिशा मुख्य सचिव ने जानकारी देते हुए बताया कि शिनाख्त किए गए शवों को उनके परिजनों को सौंपा जा रहा है. वहीं अज्ञात लोगों के लिए वैधानिक प्रक्रिया का पालन किया जाएगा. (फोटो: एएनआई)

Odisha Train Accident: 288 यात्रियों की मौत, 803 से ज़्यादा घायल, जारी है राहत-बचाव कार्य

बड़े ट्रेन हादसे के बाद बालासोर के अस्पताल में घायलों का इलाज चल रहा है. इस हादसे में 900 से ज़्यादा लोग घायल बताएं जा रहे हैं. अस्पतालों में घायलों का आना लगातार जारी है. (फोटो: एएनआई)

Odisha Train Accident: 288 यात्रियों की मौत, 803 से ज़्यादा घायल, जारी है राहत-बचाव कार्य

वहीं स्थानीय लोग हादसे में फंसे लोगों को बाहर निकालने के लिए आपातकालीन सेवा कर्मियों की मदद कर रहे हैं. स्थानीय लोग भी कल रात से ही घटनास्थल पर लोगों को ट्रेन से बाहर निकालने में जुटे हुए हैं. (फोटो: एएनआई)

Odisha Train Accident: 288 यात्रियों की मौत, 803 से ज़्यादा घायल, जारी है राहत-बचाव कार्य

रेलवे ने ओडिशा में हुए भीषण ट्रेन हादसे की उच्च स्तरीय जांच शुरू की है, जिसकी अध्यक्षता दक्षिण-पूर्वी सर्किल के रेलवे सुरक्षा आयुक्त करेंगे.

Advertisement

 
 
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com