विज्ञापन

ओडिशा के सीएम पटनायक ने 'श्री मंदिर परिक्रमा प्रकल्प' का उद्घाटन किया

ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने 17 जनवरी बुधवार यानी आज 943 करोड़ रुपये के प्रोजेक्ट हेरिटेज कॉरिडोर का उद्घाटन किया. यह प्रोजेक्ट ऐतिहासिक पुरी जगन्नाथ मंदिर के चारों तरफ बनाया गया है. जगन्नाथ मंदिर के हेरिटेज कॉरिडोर को 'श्री मंदिर परिक्रमा प्रकल्प' के नाम से जाना जाता है, जो राज्य की नवीन पटनायक सरकार और बीजू जनता दल का महत्वाकांक्षी प्रोजेक्ट रहा है.

  • ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने बुधवार को बहुप्रतीक्षित श्री मंदिर परिक्रमा परियोजना पुरी जगन्नाथ मंदिर के हेरिटेज कॉरिडोर का उद्घाटन किया.
  • सीएम पटनायक ने पुरी के गजपति महाराजा दिव्यसिंह देव और लगभग 90 मंदिरों के प्रतिनिधियों एवं हजारों भक्तों की उपस्थिति में श्री मंदिर परिक्रमा प्रकल्प को जनता को समर्पित किया.
  • यह प्रोजेक्ट ऐतिहासिक पुरी जगन्नाथ मंदिर के चारों तरफ बनाया गया है. हेरिटेज कॉरिडोर को श्री मंदिर परिक्रमा प्रकल्प नाम दिया गया है.
  • इस प्रोजेक्ट के तहत मंदिर के आसपास पार्किंग स्थल, श्रद्धालुओं के आने-जाने के लिए सड़क और पुल, श्रद्धालुओं के लिए सुविधा केंद्र, क्लॉकरूम, शौचालय और कई अन्य सुविधाओं का विकास किया गया है.
  • इस दौरान सीएम नवीन पटनायक ने कहा कि 'भगवान जगन्नाथ के आशीर्वाद से यह परियोजना संभव हुई है.'
  • उद्घाटन कार्यक्रम के अवसर पर तीर्थ नगरी पुरी को फूलों, रंग बिरंगी रोशनी और भित्तिचित्रों से सजाया गया है.
  • बता दें कि ओडिशा सरकार ने साल 2019 में पुरी जगन्नाथ मंदिर के हेरिटेज कॉरिडोर प्रोजेक्ट का एलान किया था.
  • मंदिर के चारों तरफ 75 मीटर का हेरिटेज कॉरीडोर शामिल है.
  • ग्रीन बफर जोन, पैदल पथ, एक रिसेप्शन सेंटर, कल्चरल सेंटर, लाइब्रेरी, जगन्नाथ बल्लभ तीर्थ क्षेत्र का निर्माण भी किया गया है.
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com