विज्ञापन

भारत ने न्यूज़ीलैंड को 7 रन से हराया, 5-0 से सीरीज जीत रचा इतिहास

भारत ने न्यूजीलैंड को माउंट माउंगानुई में खेले गए पांच मैचों की टी-20 सीरीज के आखिरी मुकाबले में 7 रनों से हरा दिया है. इसी के साथ ही भारत ने न्यूजीलैंड का 5-0 से सूपड़ा साफ कर दिया.

  • रोहित शर्मा ने 41 गेंदों पर 60 रनों की शानदार पारी खेली. वहीं मैच के दौरान चोटिल होने के कारण रोहित रिटायर्ड हर्ट होकर वापस चले गए.
  • केएल राहुल को अच्छे प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ द सीरीज से नवाजा गया. पांचवें मैच में भी राहुल ने 45 रनों की पारी खेली.
  • टिम सेफ़र्ट ने शानदार पारी खेली और इसके साथ ही उन्होंने अपना लगातार दूसरा अर्धशतक बनाया.
  • रॉस टेलर ने अर्धशतक बनाया और टिम सेफ़र्ट के साथ 99 रन की साझेदारी की.
  • वहीं जसप्रीत बुमराह को मैन ऑफ द मैच से सम्मानित किया गया. बुमराह ने महज 12 रन देकर तीन विकेट चटकाए.
  • इस जीत के साथ ही 5-0 से टी-20 सीरीज जीतने वाली पहली टीम बनी भारत.
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com