होमफोटोमस्क ने ट्रंप की शपथ में ऐसा क्या कर दिया कि हंगामा मच गया, देखिए हुआ क्या
मस्क ने ट्रंप की शपथ में ऐसा क्या कर दिया कि हंगामा मच गया, देखिए हुआ क्या
अरबपति एलन मस्क ने सोमवार को अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के शपथग्रहण समारोह में एक इशारा करके विवाद खड़ा कर दिया, जिसे कुछ लोगों ने "नाजी" या "फासीवादी" आंदोलन कहा.
ट्रंप को व्हाइट हाउस में वापस लाने के लिए एकत्रित लोगों को धन्यवाद देते हुए, मस्क ने अपने दाहिने हाथ से अपनी छाती के बाएं हिस्से को थपथपाया और फिर अपनी हथेली को खोलते हुए अपने हाथ को आगे बढ़ाया, और अपने पीछे बैठी भीड़ के लिए भी यही इशारा दोहराया.
29 वर्षीय पादरी और तकनीकी कर्मचारी ब्रैंडन गैलाम्बोस ने कहा, "वह बहुत व्यंग्य करते हैं. इसलिए जब उन्होंने मंच पर ऐसा किया, तो मुझे नहीं लगता कि उनका यह मतलब था."