विज्ञापन

दिग्गज एक्टर ऋषि कपूर ने दुनिया को कहा अलविदा, तस्वीरों में जानें उनका यादगार सफर

बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता ऋषि कपूर का 67 वर्ष की उम्र में निधन हो गया. तस्वीरों में जानें उनका यादगार सफर

  • ऋषि कपूर को बीते दिन ही हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया था. उनके बड़े भाई रणधीर कपूर ने बताया था कि एक्टर को सांस लेने में परेशानी हो रही थी.
  • अभिनेता ऋषि कपूर 4 सितम्बर, 1952 को मुंबई के चेंबूर में राज कपूर के घर जन्मे थे.
  • ऋषि कपूर ने राज कपूर की फिल्म 'मेरा नाम जोकर' से फिल्म इंडस्ट्री में डेब्यू किया था.
  • ऋषि कपूर ने ब्लॉकबस्टर फिल्म‘बॉबी'से फिल्मी करियर में उछाल पाई और उन्‍होंने 100 से ज्‍यादा फ‍िल्‍मों में काम किया.
  • खास बात है कि फिल्म 'बॉबी' के लिए उन्हें साल 1974 में सर्वश्रेष्ठ अभिनेता के पुरस्कार से नवाजा गया.
  • बॉलीवुड एक्टर ऋषि कपूर 'बॉबी' की रिलीज के बाद कई फिल्मों में रोमांटिक भूमिकाओं में नजर आए.
  • उन्होंने 1973 से 2000 के बीच करीब 92 ऐसी फिल्मों में काम किया, जिसमें उन्होंने रोमांटिक एक्टर का किरदार अदा किया है.
  • साल 1975 में ऋषि चार फ‍िल्‍मों में नजर आए जिनमें 'जिंदा दिल', 'राजा', 'रफू चक्‍कर' और 'खेल खेल में' शामिल हैं.
  • ऋषि कपूर की ब्लॉकबस्टर फिल्म 'अमर अकबर एंथनी' को आज भी लोगों की पसंदीदा फिल्मों में से एक है.
  • ऋषि कपूर ट्विटर पर काफी एक्टीव रहते थे और अक्सर अपनी पुरानी तस्वीरें शेयर किया करते थे. इस फोटो में उनके साथ अनिल कपूर, बोनी कपूर व अन्य सितारे भी नजर आए थे.
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com