विज्ञापन

मकर संक्रांति पर इस तरह बनाएं गुड़ रेवड़ी

  • गुड़ रेवड़ी बनाने के लिए जरुरी सामग्री-सफेद तिल 1 कप, गुड़ 1 कप बारीक कटा हुआ, घी 1 छोटी चम्मच, पानी 2 छोटी चम्मच, इलायची पाउडर आधा छोटी चम्मच और बादाम या मूंगफली कुटी हुई 2 छोटी चम्मच.
  • कढ़ाही में तिल डालकर धीमी आंच पर हल्का सुनहरा होने तक भून लें और अलग रख दें.
  • उसी कढ़ाही में गुड़ और पानी डालकर मध्यम आंच पर पिघलाएं और एक तार की चाशनी बनाएं.
  • चाशनी में घी और इलायची पाउडर डालकर अच्छी तरह मिलाएं.
  • अब भुने तिल और कुटे ड्रायफ्रूट्स डालकर तेजी से चलाएं ताकि मिश्रण एक जैसा हो जाए.
  • चिकनी थाली या बटर पेपर पर छोटे छोटे हिस्से डालकर रेवड़ी का आकार दें.
  • ठंडा होने पर रेवड़ी सख्त हो जाएगी और खाने के लिए तैयार हो जाएगी.
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com