विज्ञापन

Asian Games 2023 में भारत को गोल्‍ड मेडल दिला सकते हैं ये खिलाड़ी

पेश है उन खिलाड़ियों की लिस्‍ट जो एशियाई खेल 2023 में अपनी-अपनी कैटेगरी में भारत के लिए गोल्‍ड मेडल जीत सकते हैं.

  • मुक्केबाजी: मौजूदा राष्ट्रमंडल खेलों की गोल्‍ड मेडल विनर निखत ज़रीन और टोक्यो ओलंपिक की ब्रॉन्‍ज पदक विजेता लवलीना बोरगोहेन इस केटैगरी में भारत के लिए स्वर्ण पदक ला सकती हैं.
  • शतरंज: रमेशबाबू प्रज्ञानानंद वास्तव में अच्छी फॉर्म में हैं. गुकेश डी और विदित गुजराती से भी इस बार काफी उम्‍मीदें हैं.
  • बैडमिंटन: एचएस प्रणॉय ने हाल ही में विश्व चैंपियनशिप में ब्रॉन्‍ज मेडल जीता था. वह और सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी की पुरुष युगल जोड़ी भारत के लिए शीर्ष सम्मान हासिल कर सकती है.
  • एथलेटिक्स: भाला फेंक खिलाड़ी नीरज चोपड़ा टॉप-पोडियम फिनिश के लिए पसंदीदा प्‍लेयर हैं. अविनाश साबले (3000 मीटर स्टीपलचेज़) और मुरली श्रीशंकर (लंबी कूद) इस कैटेगरी के अन्य दावेदार हैं.
  • क्रिकेट: पुरुष क्रिकेट वर्ल्‍ड और एशियाई खेलों को देखते हुए, यह शानदार बेंच भारत को गोल्‍ड मेडल का प्रबल दावेदार बना रहा है.
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com