विज्ञापन

रोहित के शॉट्स से लेकर गेल के आउट होने तक 'अपना' लग रहा था यह मैच पर...

रोहित के शॉट्स से लेकर गेल के आउट होने तक 'अपना' लग रहा था यह मैच पर...

  • इसे लेंडल सिमंस का लक कहिए, नो बॉल का 'गेस्ट अपीयरेंस', या फिर भारत की बदकिस्मती...जो मैच रोहित शर्मा के धुंआधार शॉट्स से लेकर क्रिस गेल के आउट होने तक 'अपना' लग रहा था, वो हम हार गए। टी20 के सेमीफाइनल में वेस्ट इंडीज ने भारत को 7 विकेट से हराया। फोटो: एएफपी
  • रोहित शर्मा और अजिंक्य रहाणे की साझेदारी ने स्कोरबोर्ड पर 62 रन जोड़े। यह इन दोनों की अबतक की बेस्ट ओपनिंग है।
  • टी20 कप का पहला मैच खेलने उतरे अजिंक्य रहाणे ने भी बढ़िया खेलते हुए 35 गेंद पर 40 रन जड़े।
  • आठवें ओवर में टीम इंडिया को बड़ा झटका लगा, जब रोहित शर्मा 31 गेंदों में 43 रन की धमाकेदार पारी खेलने के बाद सैमुअल बद्री की गेंद पर एलबीडब्ल्यू आउट हो गए।
  • जिसका सभी को इंतजार था, अब बल्ला चमकाने की बारी उनकी थी। रोहित के आउट होने के बाद विराट कोहली ने जिम्मा संभाला। कैच आउट होते होते बचे। कमेंट्री कर रहे सहवाग के मुताबिक, 'यह तो इतना आसान कैच था कि 'शोले' का ठाकुर भी लपक लेता।'
  • विराट कोहली ने वेस्टइंडीज के गेंदबाजों को बिलकुल वैसे ही धोया जिसकी उम्मीद थी।
  • विराट कोहली ने अजिंक्य रहाणे के साथ मिलकर दूसरे विकेट के लिए 49 गेंदों में 66 रनों की साझेदारी की।
  • कोहली ने कप्तान धोनी के साथ 27 गेंदों पर ही 64 रनों की साझेदारी करते हुए भारत को दो विकेट के नुकसान पर 192 रनों के विशाल स्कोर पर पहुंचा दिया।
  • कोहली ने इस मैच में 16वां पचासा ठोका।इसी के साथ वह टी20 में सबसे ज्यादा अर्धशतक जड़ने वाले खिलाड़ी बन गए हैं।
  • रोहित के शॉट्स से लेकर गेल के आउट होने तक 'अपना' लग रहा था यह मैच पर...
  • जीत के लिए 193 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी वेस्ट इंडीज की टीम को 6 रन बनते ही पहला झटका लगा जब जसप्रीत बुमराह ने क्रिस गेल को बोल्ड किया।
  • गेल के जाने के बाद टीम जैसे ही 19 रन अपनी झोली में सेमट पाई, नेहरा की गेंद पर मर्लन सैमुअल्स कैच आउट हो गए। इसके बाद क्रीज पर आए लेंडल सिमंस।
  • विराट कोहली ने अपनी पहली ही गेंद पर चार्ल्स को रोहित शर्मा के हाथों कैच आउट करा सिमंस संग उनकी साझेदारी को तोड़ा।
  • वेस्टइंडीज के लिए लेंडल सिमंस ने 51 गेंदों पर 83 रनों की शानदार पारी खेली. वहीं चार्ल्स ने 36 गेंदों पर 52 जबकि आंद्रे रसेल ने 20 गेंदों पर 43 रनों की पारी खेली।
  • वेस्ट इंडीज दूसरी बार टी20 कप के फाइनल में पहुंच गया है।
  • इस हार के साथ ही भारत का टूर्नामेंट में सफर खत्म हो गया है। कोहली ने टूर्नामेंट में 3 अर्धशतक जड़े। वहीं धोनी ने भी कई मौकों पर अपनी समझदारी का परिचय दिया।
  • भारतीय क्रिकेट टीम इस साल ट्रॉफी की प्रबल दावेदारों में से एक थी। फैन्स और टीम की आस तो आखिरी 3 गेंद तक बंधी रही। लेकिन आखिरकार सपना टूट गया। रसेल ने आखिरी ओवर
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com