होमफोटोPM इंटर्नशिप स्कीम की ABCD : कौन और कब कर सकता है अप्लाई, जानिए पूरा प्रोसेस
PM इंटर्नशिप स्कीम की ABCD : कौन और कब कर सकता है अप्लाई, जानिए पूरा प्रोसेस
प्रधानमंत्री इंटर्नशिप योजना के तहत बुधवार तक देशभर की 130 से ज्यादा कंपनियों ने 50 हजार से ज्यादा इंटर्नशिप पदों के लिए पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन कराया है. क्या है ये योजना, जानते हैं इसकी एबीसीडी...
तेल, गैस और ऊर्जा क्षेत्र में सबसे अधिक युवाओं को इंटर्नशिप के अवसर मुहैया कराए गए हैं. इनके बाद यात्रा और हॉस्पिटैलिटी क्षेत्र में इंटर्नशिप के अवसर निकल गए हैं.
आयशर मोटर्स, लार्सन एंड टुब्रो, महिंद्रा एंड महिंद्रा, टेक महिंद्रा, बजाज फाइनेंस, जुबिलेंट फूडवर्क्स, मुथूट फाइनेंस और अन्य निजी क्षेत्र की कंपनियों ने सरकार की योजना के माध्यम से इंटर्न लेने में रुचि दिखाई है.
योजना में 500 साझेदार कंपनियां हैं और इसमें रिलायंस इंडस्ट्रीज, टीसीएस, एचडीएफसी बैंक, ओएनजीसी, इन्फोसिस, एनटीपीसी, टाटा स्टील, आईटीसी, इंडियन ऑयल और आईसीआईसीआई बैंक शीर्ष 10 में शामिल हैं.