विज्ञापन

Kisi Ka Bhai Kisi Ki Jaan Prediction Day 1 : 100 से ज्‍यादा देशों में रिलीज हुई सलमान खान की फ‍िल्‍म, पहले दिन कर सकती है इतनी कमाई

शाहरुख खान की पठान (Pathaan) के बाद इंडस्‍ट्री ने किसी फ‍िल्‍म से सबसे ज्‍यादा उम्‍मीदें लगाई हैं, तो वो इसी फ‍िल्‍म से हैं।

  • सलमान खान की बहुप्रति‍क्षित फ‍िल्‍म 'किसी का भाई किसी की जान' (Kisi Ka Bhai Kisi Ki Jaan) आज शुक्रवार को सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। 100 से ज्‍यादा देशों में इस फ‍िल्‍म को रिलीज किया गया है। शाहरुख खान की पठान (Pathaan) के बाद इंडस्‍ट्री ने किसी फ‍िल्‍म से सबसे ज्‍यादा उम्‍मीदें लगाई हैं, तो वो इसी फ‍िल्‍म से हैं। हर कोई जानना चाहता है कि सलमान खान की फ‍िल्‍म बॉक्‍स ऑफ‍िस पर कैसा प्रदर्शन कर रही है। इंडस्‍ट्री ट्रैकर sacnilk ने फ‍िल्‍म की पहले दिन की कमाई पर अनुमान लगाया है।
  • इस फ‍िल्‍म को निर्देशित किया है फहद सामजी ने। मुख्‍य भूमिका में सलमान खान नजर आएंगे। उनके अलावा, पूजा हेगड़े, जगपति बाबू, भूमिका चावला, विजेंदर सिंह, राघव जुयाल, सिद्धार्थ निगम, जस्सी गिल, शहनाज गिल और विनाली भटनागर इस फ‍िल्‍म में भूमिका निभा रहे हैं। ट्रेलर से पता चलता है कि फिल्म की हीरोइन की जिंदगी में एक विलेन (जगपति बाबू) है और अपनी हीरोइन और उसके परिवार को बचाने की जिम्मेदारी सलमान खान के कंधे पर आ जाती है।
  • Sacnik ने अपनी एक रिपोर्ट में बताया था कि Kisi Ka Bhai Kisi Ki Jaan का पहले दिन एडवांस बुकिंग का कलेक्शन 0 से 1 करोड़ के बीच हो सकता है। कुल बुक किए गए टिकटों की संख्या 0 से 50 हजार के बीच है। इस डेटा में कथित तौर पर ब्लॉक सीट्स शामिल नहीं है। फ‍िल्‍म के एडवांस टिकटों की बुकिंग 17 अप्रैल को चुनिंदा सिंगल स्क्रीन्स पर शुरू हुई थी। अगले दिन से ज्‍यादातर सिनेमाघरों में लोग टिकट बुक कराने लगे थे।
  • सलमान खान की फ‍िल्‍म पहले दिन बॉक्‍स ऑफ‍िस पर लगभग 14 करोड़ रुपये की कमाई कर सकती है। Sacnik का यह आंकड़ा अनुमान‍ित है यानी फाइनल नंबर थोड़ा ऊपर-नीचे हो सकता है। अगर वाकई सलमान की फ‍िल्‍म 14-15 करोड़ रुपये के आसपास पहले दिन कमाई करती है, तो यह बहुत बड़ी बात नहीं होगी। हाल में आई रणबीर कपूर की फ‍िल्‍म ‘तू झूठी मैं मक्‍कार' ने पहले दिन बॉक्‍स ऑफ‍िस पर कुछ इसी तरह का कारोबार किया था। हालांकि सलमान की फ‍िल्‍म को वर्ल्‍डवाइड अच्‍छा रेस्‍पॉन्‍स मिल सकता है।
  • फ‍िल्‍म ट्रेड एनालिस्‍ट तरण आदर्श के मुताबिक, Kisi Ka Bhai Kisi Ki Jaan को भारत में 4500 से ज्‍यादा स्‍क्रीन्‍स पर दिखाया जाएगा। फ‍िल्‍म के रोजाना 16 हजार से ज्‍यादा शोज दिखाए जाएंगे। विदेशों में इस फ‍िल्‍म को 100 से ज्‍यादा देशों में 1200 से ज्‍यादा स्‍क्रीन्‍स मिली हैं। इस तरह दुनियाभर में सलमान खान की फ‍िल्‍म को 5700 से अधिक स्‍क्रीन्‍स पर रिलीज किया गया है।
  • ईद पर सलमान खान की फ‍िल्‍में कई वर्षों से रिलीज होती आई हैं, जिन्‍होंने बॉक्‍स ऑफ‍िस पर जमकर कमाई की है। कोरोना के कारण हाल के कुछ वर्षों में यह क्रम टूटा जरूर है, लेकिन ईद पर आई उनकी पिछली हिट्स शानदार रही हैं। इनमें शामिल हैं- 'दबंग', 'बॉडीगार्ड', 'एक था टाइगर', 'किक', 'बजरंगी भाईजान' और 'सुल्तान'। इंडस्‍ट्री को सलमान की अपकमिंग फ‍िल्‍म से भी काफी उम्‍मीदें हैं। तस्‍वीरें, @BeingSalmanKhan से।
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com