Kisi Ka Bhai Kisi Ki Jaan Collection : सलमान की फिल्म ने मंगलवार को सिर्फ 6 करोड़ कमाए! 100 करोड़ कमाने से कितनी दूर? जानें
रिलीज के बाद भारत में फिल्म की रोजाना कमाई पहली बार सिंगल डिजिट में पहुंच गई।
-
Kisi Ka Bhai Kisi Ki Jaan Collection : सलमान खान (Salman Khan) की फिल्म ‘किसी का भाई, किसी की जान' (Kisi Ka Bhai Kisi Ki Jaan) के कलेक्शन में गिरावट आती जा रही है। रिलीज के बाद भारत में फिल्म की रोजाना कमाई पहली बार सिंगल डिजिट में पहुंच गई। फिल्म को रिलीज हुए 5 दिन पूरे हो गए हैं और यह अभी तक 100 करोड़ रुपये का कारोबार बॉक्स ऑफिस पर नहीं कर पाई है। आइए जानते हैं, कहां तक पहुंचा है सलमान की फिल्म का भारत में कलेक्शन।
-
बीते शुक्रवार 21 अप्रैल को बड़े पर्दे पर रिलीज हुई ‘किसी का भाई, किसी की जान' को लेकर दर्शकों में पहले दिन कोई खास उत्साह नहीं दिखा। फिल्म को बंपर ओपनिंग नहीं मिली। इंडस्ट्री ट्रैकर Sacnilk की रिपोर्ट बताती है कि फिल्म ने पहले दिन भारतीय बॉक्स ऑफिस पर 13 करोड़ रुपये कमाए। यह इंडिया नेट कलेक्शन है।
-
फिल्म के दर्शकों की संख्या में दूसरे दिन इजाफा देखा गया। इसकी वजह ईद और शनिवार को माना जा सकता है। वीकेंड होने से दर्शकों ने सिनेमाघरों का रुख किया। शनिवार को फिल्म ने भारतीय बॉक्स ऑफिस पर लगभग 25 करोड़ रुपये बटोरे। यह Sacnilk के आंकड़े हैं। गैजेट्स 360 हिंदी किसी भी तरह के आंकड़ों की पुष्टि नहीं करता है।
-
सलमान की फिल्म के कलेक्शन में रविवार को भी बढ़ोतरी देखी गई। Sacnilk की रिपोर्ट से पता चलता है कि ‘किसी का भाई, किसी की जान' ने रविवार को शनिवार से ज्यादा कमाई की। 26.25 करोड़ रुपये का कलेक्शन हासिल किया। हालांकि इस साल आई शाहरुख खान की फिल्म पठान (Pathaan) के मुकाबले यह कमाई काफी कम है।
-
आंकड़े बताते हैं कि वीकेंड खत्म होते ही सलमान खान की फिल्म का कलेक्शन नीचे चला गया! फिल्म ने सोमवार को 10.17 करोड़ रुपये की कमाई भारतीय बॉक्स ऑफिस पर की। अगर यह आंकड़े सही हैं, तो फिल्म ने सोमवार को कम कमाई की है, क्योंकि सलमान खान के स्टारडम के आगे ये कमाई कम है।
-
मंगलवार आते-आते सलमान की फिल्म का कलेक्शन और लुढ़क गया। फिल्म ने रिलीज के पांचवें दिन 6.12 करोड़ रुपये ही बटोरे हैं। यह सोमवार के मुकाबले करीब 40 फीसदी कम है। सलमान खान जैसे स्टार की फिल्म अगर पांचवें दिन ही सिंगल डिजिट में आ जाए, तो यह कई सवाल खड़े करती है। फिल्म 100 करोड़ कमाने से भी अभी दूर है।
-
‘किसी का भाई, किसी की जान' का 5 दिनों का इंडिया नेट कलेक्शन लगभग 82.15 करोड़ रुपये बताया जा रहा है। शाहरुख खान की फिल्म पठान के मुकाबले यह कलेक्शन कहीं भी नहीं ठहरता। पठान ने दो से तीन दिनों में ही भारतीय बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ रुपये से ज्यादा कमा डाले थे और पठान को इस मुकाम तक पहुंचने के लिए अभी करीब 18 करोड़ रुपये और कमाने हैं।
-
किसी का भाई किसी की जान को भारत में 4500 से ज्यादा स्क्रीन्स पर रिलीज किया गया है। विदेशों में यह 1200 से ज्यादा स्क्रीन्स पर रिलीज की गई है यानी कुल मिलाकर मूवी को 5700 स्क्रीन्स मिली हैं। पठान के मुकाबले सलमान की फिल्म को कम स्क्रीन्स मिली हैं। उसे दुनियाभर में 8 हजार से ज्यादा स्क्रीन्स पर रिलीज किया गया था।
-
सलमान खान की फिल्म 'किसी का भाई किसी की जान' को फहद सामजी ने निर्देशित किया है। फिल्म में सलमान खान लीड रोल में हैं। उनके साथ में पूजा हेगड़े, जगपति बाबू, भूमिका चावला, विजेंदर सिंह, राघव जुयाल, सिद्धार्थ निगम, जस्सी गिल, शहनाज गिल और विनाली भटनागर भी रोल प्ले करते नजर आएंगे।
-
ईद पर सलमान खान की फिल्में कई वर्षों से रिलीज होती आई हैं, जिन्होंने बॉक्स ऑफिस पर जमकर कमाई की है। कोरोना के कारण हाल के कुछ वर्षों में यह क्रम टूटा जरूर है, लेकिन ईद पर आई उनकी पिछली हिट्स शानदार रही हैं। इनमें शामिल हैं- 'दबंग', 'बॉडीगार्ड', 'एक था टाइगर', 'किक', 'बजरंगी भाईजान' और 'सुल्तान'। इंडस्ट्री को सलमान की अपकमिंग फिल्म से भी काफी उम्मीदें हैं। तस्वीरें, @BeingSalmanKhan व अन्य से।