लोकसभा चुनाव 2019 से पहले केन्द्र की नरेन्द्र मोदी सरकार पहले से चली आ रही परंपराओं का पालन करते हुए आज अंतरिम बजट पेश किया. लोकसभा चुनाव से ठीक पहले किसानों को राहत, करदाताओं को राहत पहुंचाकर पीएम मोदी की सरकार ने मास्टरस्ट्रोक चल दिया है.
वित्त मंत्री पीयूष गोयल ने कहा, 6 करोड़ कुकिंग गैस दिए जा चुके हैं. अगले साल तक 8 करोड़ हो जाएंगे. सभी परिवारों को अच्छी कुकिंग के निश्चय को हम पूरा करेंगे. यह सब उज्जवला योजना से हो पाया है. प्रधानमंत्री मुद्रा योजना से सबको लाभ मिला.
पीयूष गोयल ने कहा, प्रधानमंत्री ग्राम सकड़ योजना के माध्यम से हमने सड़कों को पक्के सड़कों को जोड़ा. पहले बच्चा पगडंडी से स्कूल पहुंचता था, अब उसके घर तक बस पहुंचता है.