विज्ञापन

कजाकिस्तान विमान क्रैश: मौत के मुंह से बचे 25 यात्री, तस्वीरों से समझिए कितना भयावह था ये हादसा

कजाकिस्तान से रूस जा रहा एक यात्री विमान, जिसमें 110 लोग सवार थे, अक्ताऊ शहर के हवाई अड्डे के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गया. इस भयानक हादसे में 28 लोग चमत्कारिक रूप से जीवित बच गए. विमान दुर्घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें देखा जा सकता है कि लैंडिंग के दौरान विमान क्रैश हो गया.

  • कजाकिस्तान से रूस जा रहा एक यात्री विमान, जिसमें 110 लोग सवार थे, अक्ताऊ शहर के हवाई अड्डे के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गया. इस भयानक हादसे में 28 लोग चमत्कारिक रूप से जीवित बच गए.
  • रिपोर्ट के अनुसार, विमान में कुल 105 यात्री और 5 चालक दल के सदस्य सवार थे. मृतकों की सही संख्या अभी स्पष्ट नहीं हो पाई है. हालांकि, 25 लोगों के जीवित बचने की पुष्टि हुई है, जिनमें से 22 को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
  • विमान के दुर्घटनाग्रस्त होने के समय लगी आग को बुझा दिया गया है. 150 आपातकालीन कर्मचारी घटनास्थल पर राहत-बचाव कार्य में लगे हुए थे. घायलों के इलाज के लिए कजाख राजधानी अस्ताना से एक विशेष उड़ान भेजी गई है.
  • यह विमान बाकू से रूस के ग्रोजनी के लिए उड़ान पर था और उसे आपातकालीन लैंडिंग करनी पड़ी थी.
  • कजाकिस्तान विमान दुर्घटनाग्रस्त: सोशल मीडिया पर प्रसारित वीडियो में दुर्घटनाग्रस्त होते समय विमान का वीडियो दिखाया गया है.
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com