करगिल विजय दिवस की 20वीं वर्षगाठ आज, पीएम मोदी समेत इन नेताओं ने शहीदों को दी श्रद्धांजलि
करगिल विजय दिवस को आज 20 साल हो चुके हैं और इस मौके पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने शहीद जवानों को श्रद्धांजलि दी. पीएम मोदी ने ट्वीट कर कहा कि करगिल युद्ध के समय मुझे सेना के जवानों के साथ एकता भाव का दिखाने का मौका मिला. उस दौरान मैं पार्टी के लिए जम्मू-कश्मीर और हिमाचल प्रदेश में काम करता था. करगिल जाकर सेना के जवानों के साथ बातचीत करना हमेशा अविस्मरणीय है'. इस बीच रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने इंडिया गेट पर नेशनल वार मेमोरियल में पहुंच कर जवानों को श्रद्धांजलि दी. देखें तस्वीरें...
-
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने युद्ध के दौरान करगिल की अपनी यात्रा की कुछ तस्वीरें और सैनिकों के साथ उनकी बातचीत को साझा किया. प्रधानमंत्री ने कहा कि 1999 में वह जम्मू-कश्मीर और हिमाचल प्रदेश में भाजपा के लिए काम कर रहे थे. पीएम मोदी ने कहा, ‘कारगिल की यात्रा और सैनिकों के साथ बातचीत अविस्मरणीय है'.